ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुए सिर्फ 5 भारतीय खिलाड़ी, रोहित-विराट और को… – भारत संपर्क

0
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुए सिर्फ 5 भारतीय खिलाड़ी, रोहित-विराट और को… – भारत संपर्क

भारतीय टीम का पहला बैच ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ. (Photo: Instagram/Shubman Gill)
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी रवाना हो चुके हैं. रविवार 10 नवंबर को पहले बैच में सिर्फ 5 खिलाड़ियों ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए उड़ान भरी, जिसमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का नाम शामिल है. उनके साथ टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी रवाना हुए हैं. इन सभी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जिसकी वीडियो सामने आई है. वहीं गिल ने भी इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
गंभीर देंगे सवालों का जवाब
भारतीय टीम का दूसरा बैच हेड गौतम गंभीर के साथ सोमवार 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़ेगा. यानि जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, सरफराज खान, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत गंभीर के साथ जा सकते हैं. लेकिन इससे पहले टीम के हेड कोच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और जाने से पहले टीम से जुडे़ सभी सवालों का जवाब देंगे.

#WATCH | Indian Cricket Team leaves for Australia from Mumbai Airport.
The Indian team will face Australia for the Border-Gavaskar Trophy later this month, from November 22 onwards. pic.twitter.com/CwjZVrdl4U
— ANI (@ANI) November 10, 2024

कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों में से किसी भी बैच के साथ नहीं जाएंगे. वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और उम्मीद की जा रही है कि इस महीने की आखिरी सप्ताह में बच्चे का जन्म हो सकता है. इसलिए उन्होंने फिलहाल भारत में ही रुकने का फैसला किया है. इससे टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि वह 2 टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह पहले सिर्फ पर्थ टेस्ट को मिस करने वाले थे. लेकिन अब उनके दूसरे मुकाबले में भी नहीं खेलने की रिपोर्ट सामने आई है. रोहित के नहीं होने पर जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

ये खिलाड़ी पहले से ऑस्ट्रेलिया में मौजूद
बॉर्डर गावस्कर ट्ऱॉफी से पहले बीसीसीआई की ओर से इंडिया ए को के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा गया था. इस दौरान 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के मुख्य स्क्वॉड में शामिल 5 खिलाड़ी पहले से ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं. ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन, फास्ट बॉलिंग ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इंडिया ए की टीम के साथ चले गए थे. वहीं न्यूजीलैंड सीरीज के बाद केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भेजा गया था. उन्होंने इन दोनों मैचों हिस्सा भी लिया और कंडिशन को समझने के साथ अपनी तैयारी पुख्ता करने की कोशिश की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली पर जानलेवा हमला, दर्द में तड़प रही हैं… – भारत संपर्क| सर्दियों में कौन से मसालों का कॉम्बिनेशन है सबसे बेस्ट, जानिए एक्सपर्ट ने क्या…| WhatsApp Chats Hide: बीवी करती है व्हॉट्सऐप चेक? चैट्स लिस्ट से ऐसे हाइड करें… – भारत संपर्क| घमंड को काबू में रखें…शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बिना न… – भारत संपर्क| *सुभाषचंद शर्मा बने जशपुर के छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के…- भारत संपर्क