मुस्लिम पिता ने बेटी की शादी में छपवाया ऐसा कार्ड, हिंदू भाइयों के खिल उठे चेहरे, आप…

0
मुस्लिम पिता ने बेटी की शादी में छपवाया ऐसा कार्ड, हिंदू भाइयों के खिल उठे चेहरे, आप…
मुस्लिम पिता ने बेटी की शादी में छपवाया ऐसा कार्ड, हिंदू भाइयों के खिल उठे चेहरे, आप भी जरूर देखें...

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल.

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी की शादी में ऐसा वेडिंग कार्ड छपवाया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इसके पीछे का कारण है कार्ड में छपी एक तस्वीर. इस फोटो को जिसने भी देखा वो दंग रह गया. कार्ड को हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक बनाया गया है. साथ ही इसमें हिंदू देवताओं की तस्वीर भी लगाई गई है. दुल्हन के पिता ने इसका कारण भी बताया कि क्यों उन्होंने ऐसा कार्ड छपवाया.

वेडिंग कार्ड के ऊपर भगवान गणेश और श्री कृष्ण की तस्वीर लगी है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वेडिंग कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है. शादी के कार्ड में दूल्हा- दुल्हन और रिश्तेदारों के नाम तो मुस्लिम है. मगर शादी का कार्ड पूरे हिंदू रीति के देवी देवताओं का फोटो छपा है. जिस पर शादी की तारीख 8 नवंबर और पता राजा फत्तेपुर के पूरे अलादीन गांव का है.

शब्बीर उर्फ टाइगर ने अपनी बेटी सायमा की शादी का ऐसा कार्ड बनवाया है. उन्होंने बताया- मेरी बेटी सायमा बानो की शादी 8 नवंबर को ग्राम सेन पुर पोस्ट सोठी महराज गंज रायबरेली निवासी इरफान पुत्र अब्दुल सत्तार से होनी है. मैंने अपने हिंदू भाइयों को निमंत्रण देने के लिए हिंदू रीति के अनुसार शादी का कार्ड छपवाया है.

ये भी पढ़ें

हिंदू भाइयों के लिए कार्ड

उन्होंने ये भी बताया कि राजा पुर और फत्तेपुर गांव में कई जगह हिंदू भाइयों को निमंत्रण देना था, तो हमने सोचा क्यों न उनके लिए हिंदू रीति के अनुसार कार्ड छपवाया जाए, हमने परिवार रिश्तेदारों और मुस्लिमों के लिए उर्दू में भी कार्ड छपवाया है, जिसे हिंदू भाई पढ़ नहीं पाएंगे. जिससे हमने अपने हिंदू भाइयों को अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने के लिए ऐसा कार्ड छपवाया है. उन्होंने ये भी कहा कि हिंदुओं के लिए प्रीति भोज का कार्यक्रम एक दिन पहले ही रखा है.

हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश

मुस्लिम शादी का हिंदू रीति के अनुसार छपे इस कार्ड ने समाज में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पैदा की है जो भाईचारे की डोर को और मजबूत बनाने के लिए कारगर साबित हो रहा है. वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड हिंदू मुस्लिम एकता का पैगाम घर-घर पहुंचा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधायक सुशांत के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को…- भारत संपर्क| बिलासा ताल के पास से बड़ी मात्रा में अवैध कफ सिरप के साथ चार…- भारत संपर्क| Who is IPS Akhil Kumar: कौन हैं IPS अखिल कुमार? कानपुर में शुरू किया था ‘ऑपरेशन…| हूती ने भेदा इजराइल का एयर डिफेंस, रामोन एयरपोर्ट को ड्रोन से दहलाया – भारत संपर्क| *बगीचा में किसानों को आलू बीज का वितरण, भाजपा सरकार की पहल से 40 किसानों को…- भारत संपर्क