22 साल के अफगान बल्लेबाज ने की शतकों की बारिश, एक साथ विराट और सचिन का रिकॉ… – भारत संपर्क

0
22 साल के अफगान बल्लेबाज ने की शतकों की बारिश, एक साथ विराट और सचिन का रिकॉ… – भारत संपर्क

रहमानुल्लाह गुरबाज ने रिकॉर्ड समय में 8वां शतक जमा दिया.Image Credit source: X/Afghanistan Cricket Board
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का करियर शानदार रिकॉर्ड्स से भरा पड़ा है. विराट ने अपने लंबे करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और अभी भी ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के भी कीर्तिमानों को ध्वस्त किया है. उनसे पहले यही काम सचिन कर रहे थे, जो पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नए इतिहास रच रहे थे. अब अफगानिस्तान के एक युवा बल्लेबाज ने एक ही बार में इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. ये बल्लेबाज हैं रहमानुल्लाह गुरबाज, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार शतक जमाया और टीम को मैच के साथ सीरीज भी जिता दी.
गुरबाज का 8वां शतक, सचिन-कोहली पीछे छूटे
शारजाह में सोमवार 11 नवंबर को खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में बांग्लादेश की ओर से अफगानिस्तान को 245 रन का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में 22 साल के युवा ओपनर गुरबाज ने आते ही विस्फोटक बल्लेबाजी शुरू कर दी इस दौरान दूसरी ओर से खड़े बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके और आउट होते रहे लेकिन गुरबाज जमे रहे. फिर 38वें ओवर में गुरबाज ने 1 रन लेकर अपने वनडे करियर का 8वां शतक भी पूरा कर दिया. गुरबाज ने 117 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की.गुरबाज का इस साल ये तीसरा वनडे शतक है.
इस शतक के साथ ही उन्होंने दो महान भारतीय बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया. गुरबाज सबसे कम उम्र में 8 वनडे शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. गुरबाज ने सिर्फ 22 साल 349 दिन में 8 वनडे शतक पूरे कर लिए. इस तरह उन्होंने सचिन (22 साल 357 दिन) और विराट कोहली (23 साल 27 दिन) को पीछे छोड़ दिया. उनके अलावा बाबर आजम (23 साल 280 दिन) भी पीछे रह गए. इस मामले में गुरबाज से आगे सिर्फ पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (22 साल 312 दिन) ही हैं. वहीं 22 साल की उम्र में गुरबाज ने सिर्फ 46 पारियों में ये कीर्तिमान हासिल किया जो नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
अफगानिस्तान ने जीती सीरीज
इस पारी के दम पर अफगानिस्तान की जीत की नींव तैयार हुई और उसे जीत तक पहुंचाया ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजाई ने. ओमरजाई ने पहले ही मैच में अपना असर डाल दिया था और 4 विकेट लेकर बांग्लादेश को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया. इसके बाद उन्होंने बल्ले से अपना दम दिखाया और 77 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 49वें ओवर में 5 विकेट से जीत दिलाकर ही दम लिया. उनके अलावा मोहम्मद नबी ने भी नाबाद 34 रन की पारी खेली. इससे पहले बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही थी, जिसके बाद मेहदी हसन मिराज और अनुभवी बल्लेबाज मेहमुदुल्लाह ने टीम को 244 रन तक पहुंचाया. मेहमुदुल्लाह शतक से चूक गए और 98 रन पर आउट हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आजादी के आंदोलन में बिरसा मुंडा का अहम योगदान… CM मोहन यादव ने किया जनजात… – भारत संपर्क| सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, व्यापार विहार, बिलासपुर में बाल दिवस का भव्य समारोह….| गौतम गंभीर की ये तस्वीर देख आंसू ना आ जाए तो कहना, ऑस्ट्रेलिया से कही दिल क… – भारत संपर्क| CLAT 2025 Admit Card: क्लैट 2025 का एडमिट कार्ड कब होगा जारी, कहां और कैसे कर…| मंडप पर सज-धज कर दूल्हा आया और दुल्हन भी… फिर भी नहीं हुई शादी, बोले- हम … – भारत संपर्क