22 की उम्र में पास की UPSC परीक्षा, छोटी बहन IFS अधिकारी, कौन हैं IAS स्वाति…

0
22 की उम्र में पास की UPSC परीक्षा, छोटी बहन IFS अधिकारी, कौन हैं IAS स्वाति…
22 की उम्र में पास की UPSC परीक्षा, छोटी बहन IFS अधिकारी, कौन हैं IAS स्वाति मीना?

कौन हैं IAS स्वाति मीना?Image Credit source: Twitter/@MeenaIAS

भारत में ऐसे लाखों-करोड़ों युवा हैं, जो यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं, लेकिन ये परीक्षा की इतनी कठिन है कि इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं होती. हालांकि जो लोग दिल से मेहनत करते हैं, वो एक न एक दिन सफल जरूर होते हैं. उन्हीं में से एक हैं आईएएस अधिकारी स्वाति मीना नाइक, जिनकी सफलता की कहानी लोगों को प्रेरित करती है. राजस्थान के सीकर में जन्मीं स्वाति 2007 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला है.

उन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी और इसी के साथ वो अपने बैच की सबसे कम उम्र की आईएएस अधिकारी बन गईं थीं. उन्हें ऑल इंडिया 260वीं रैंक मिली थी. हाल ही में उन्हें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है. यहां नियुक्ति से पहले वह मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थीं. उन्हें एक समर्पित और अनुशासित अधिकारी के रूप में जाना जाता है.

पिता से मिली IAS बनने की प्रेरणा

स्वाति को सिविल सेवा में जाने की प्रेरणा उनके परिवार से ही मिली. राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी हैं, जबकि उनकी मां डॉ. सरोज मीना ने पीएचडी की है और पहले पेट्रोल पंप मैनेज करती थीं. स्वाति की मां तो शुरुआत में लगा था कि उनकी बेटी एक डॉक्टर बनेगी, लेकिन स्वाति ने डॉक्टरी की पढ़ाई न चुनकर सिविल सेवा में जाने का फैसला किया और इसमें उनके पिता ने भी उन्हें प्रोत्साहित किया. बस स्वाति ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें

बहन ने भी क्रैक किया है यूपीएससी

आईएएस स्वाति की पढ़ाई-लिखाई अजमेर से हुई है. उन्होंने यहां के सोफिया गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. अपने परिवार में सिर्फ सोफिया और उनके पिता ही नहीं हैं, जो प्रशासनिक सेवा में हैं, बल्कि स्वाति की छोटी बहन ने भी यूपीएससी क्रैक किया है. वह 2011 बैच की आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा) अधिकारी हैं.

ये भी पढ़ें: क्या है UPPSC का नॉर्मलाइजेशन सिस्टम, जिसके विरोध में छात्रों ने खोला मोर्चा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आजादी के आंदोलन में बिरसा मुंडा का अहम योगदान… CM मोहन यादव ने किया जनजात… – भारत संपर्क| सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, व्यापार विहार, बिलासपुर में बाल दिवस का भव्य समारोह….| गौतम गंभीर की ये तस्वीर देख आंसू ना आ जाए तो कहना, ऑस्ट्रेलिया से कही दिल क… – भारत संपर्क| CLAT 2025 Admit Card: क्लैट 2025 का एडमिट कार्ड कब होगा जारी, कहां और कैसे कर…| मंडप पर सज-धज कर दूल्हा आया और दुल्हन भी… फिर भी नहीं हुई शादी, बोले- हम … – भारत संपर्क