जमीन दलालों पर प्रधांनमत्री आवास योजना से नाम कटवाने का…- भारत संपर्क
जमीन दलालों पर प्रधांनमत्री आवास योजना से नाम कटवाने का आरोप, पीडि़तों ने कलेक्टर से की शिकायत
कोरबा। प्रधांनमत्री आवास योजना से बस्तीवासियों का नाम कटवाने की शिकायत लोगों ने की है। शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं ने बताया कि वे नगर निगम अन्तर्गत चिमनीभ_ा वार्ड नं12 टी.पी नगर के निवासी है। उन लोगों का नाम वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास योजना में आया था। जिसके आधार पर पटवारी द्वारा नाप-जोंख किया गया था। आगे कार्यवाही हेतु प्रक्रिया भी बढ़ाई गई थी, किंतु वहां के बिचौलियों एवं दलालों के द्वारा उनके निवासरत् भूमि में कब्जा करने उन्हें डरा धमका रहे हैं। आरोप लगाया गया है कि विभाग में मिलकर उनके नाम जो प्रधानमंत्री आवास योजना में था उसे कटवा दिया गया है। उक्त घटना की जानकारी जब उन्हें हुई तो वे जोन कार्यालय पानी टंकी गए। जहां जाने पर पता चला जोन कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा भी दलालों से मिली भगत कर ली गई है। उन लोगों को जोन कार्यालय में आने से मना करते है। दलालों के द्वारा कभी भी आकर उनके घर जमीन की नाप जोख करते रहते हैं। उनका कहना है कि उनके द्वारा नियमित रूप से मकान टैक्स, बिजल बिल, जल कर, निगम कर, सभी कर का भुगतान किया जा रहा है। उसके बाद भी शासन की योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। उनकी मांग है कि उन लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जुड़वाने, उक्त योजना का लाभ दिलाने सहित जमीन दलालों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाए।