ऑस्ट्रेलिया में कहां गायब हो गए विराट कोहली? टीम इंडिया के पर्थ पहुंचते ही … – भारत संपर्क

0
ऑस्ट्रेलिया में कहां गायब हो गए विराट कोहली? टीम इंडिया के पर्थ पहुंचते ही … – भारत संपर्क

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया तो पहुंच गए लेकिन कहीं नजर नहीं आएImage Credit source: AFP
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत अभी हुई भी नहीं है लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुर्खियों में हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी नाकामी और चौंकाने वाले तरीकों से विकेट गंवाने के कारण वो लगातार खबरों में बने हुए थे. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में उनको मिल रही जगह ने हर किसी को चौंका दिया है. ऑस्ट्रेलिया के मशहूर अखबारों के पहले पन्ने पर विराट नजर आ रहे हैं, जो चर्चा की वजह बन गया है. इसके अलावा टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों से पहले पहुंचने के कारण भी वो खबरों में बने हुए हैं. इतना कुछ होने के बाद अब हर किसी की जुबान पर सवाल है कि आखिर ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही विराट कहां गायब हो गए?
टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस
ये सवाल क्यों उठा, इसकी वजह भी खास है. सबसे पहली बात तो ये है कि टीम इंडिया इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के पर्थ पहुंच चुकी है, जहां 22 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया अलग-अलग बैच में यहां पहुंची. केएल राहुल, ध्रुव जुरेल समेत 5 खिलाड़ी पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके थे और इंडिया ए के लिए खेल रहे थे. ऐसे में वो सबसे पहले पर्थ पहुंचे. फिर भारत से दो अलग-अलग बैच में अन्य खिलाड़ी भी पिछले 2 दिन में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. मंगलवार 12 जुलाई से इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू भी कर दी.

KL Rahul was one of the main batters to have a net in Indias training session today at the WACA pic.twitter.com/3MXVU0p8FH
— Tristan Lavalette (@trislavalette) November 12, 2024

अब बात विराट कोहली की. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रविवार और सोमवार को मुंबई से निकलने वाले किसी भी बैच का हिस्सा नहीं थे, बल्कि वो इनसे भी एक दिन पहले ही पर्थ के लिए रवाना हो गए थे. ऐसे में जाहिर तौर पर वो बाकी किसी भी खिलाड़ी से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचे होंगे. सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा भी खूब हुई कि खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन के इरादे से अन्य खिलाड़ियों से पहले पर्थ पहुंच गए.

Rishabh Pant and Yashasvi Jaiswal having a hit in the WACA nets. Indias first training session of their tour. No sign of Virat Kohli yet pic.twitter.com/mxXy0SqgcL
— Tristan Lavalette (@trislavalette) November 12, 2024

…लेकिन नजर नहीं आए विराट कोहली
ऐसे में हर कोई यही उम्मीद कर रहा था कि टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत से ही विराट कोहली नजर आएंगे. बस यही नहीं हुआ. मंगलवार 12 नवंबर को टीम इंडिया ने पर्थ के पुराने वाका (WACA) स्टेडियम के नेट्स में अभ्यास किया. इस दौरान यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत और केएल राहुल काफी देर तक बल्लेबाजी करते दिखे, जबकि नवदीप सैनी, आकाश दीप, रवींद्र जडेजा भी इस दौरान टीम के साथ नेट्स में तैयारी करते दिखे. सिर्फ विराट कोहली इस दौरान कहीं नजर नहीं आए.

But Virat Kohli reached Australia first?? 🥺🥺🥺 Why not coming to practice sessions
— Veer (@pullxshot) November 12, 2024

First To Reach Australia – Virat Kohli
First To Practice in Perth – Rishabh Pant, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Kl Rahul
pic.twitter.com/JJY6PGylBx
— Sagar Mhatre (@MhatreGang) November 12, 2024

जाहिर तौर पर ऐसे में सोशल मीडिया पर हर किसी कोई यही सवाल पूछने लग गया कि आखिर कोहली कहां गायब हो गए. जिस तरह की खराब फॉर्म से विराट कोहली गुजर रहे हैं, उस स्थिति में तो उनके लिए एक-एक प्रैक्टिस सेशन अहम है. अब फैंस तो यही उम्मीद करेंगे कि दूसरे प्रैक्टिस सेशन में विराट जरूर अपनी तैयारियां शुरू करें और सीरीज के पहले मैच में ही अच्छी फॉर्म दिखाते हुए रन की बारिश करें ताकि टीम इंडिया की जीत की संभावनाएं मजबूत हों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तीन भाई, तीनों तबाही…टीम इंडिया से जुड़े बिहार के 3 खिलाड़ी, इस भोजपुरी ए… – भारत संपर्क| ‘कुर्सी पर तुम कैसे बैठे’… दलित शख्स बैठा तो पहुंच गए दबंग, कहा- उठ जाओ अ… – भारत संपर्क| बलिया में बनी थी बाटी, बक्सर में भरा गया सत्तू का मसाला, 9400 साल पुरानी है… – भारत संपर्क| सांकरा उपार्जन केंद्र में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने धान खरीदी का किया शुभारम्भ – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिस योजना का किया उद्घाटन उसी का नाम भूल गए मंत्री, अधिकारी से पूछा- क्या…