1 करोड़ के हीरे का मालिक, फिर भी दाने-दाने को मोहताज, वजह जानकर हो जाएंगे ह… – भारत संपर्क
प्रतीकात्मक तस्वीर
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हीरे की खदान लेकर खोदने वाले एक शख्स को 1 करोड़ रुपये का हीरा मिला. इसके बाद भी उसका शख्स का परिवार आज दाने-दाने को मोहताज है. इसके पीछे की वजह है कि हीरे की अभी तक नीलामी ही नहीं हो सकी है. आदिवासी समुदाय का शख्स फिलहाल पीएम आवास के घर में रह रहा है. बड़ा परिवार होने की वजह से उसके परिवार का गुजर-बसर भी ठीक से नहीं हो पा रहा है और शख्स को कर्ज भी चुकाना है. परिजनों ने मांग की है कि हीरे की जल्द से जल्द नीलामी की जाए.
जानकारी के मुताबिक लीज पर खदान लेकर खुदाई करने वाले आदिवासी परिवार की किस्मत तो चमकी लेकिन अभी तक उन्हें किस्मत का फल नहीं मिला है. राजू आदिवासी के परिवार ने कर्ज लेकर लीज पर हीरे की खदान ली थी. उसकी मेहनत रंग भी लाई और उसे 19 कैरेट का एक हीरा भी मिल गया. लेकिन हीरे की नीलामी नहीं होने की वजह से राजू की माली हालत बहुत खराब है. राजू को जब हीरा मिला था उसने हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया था. तब से वह बस इंतजार में है कि कब हीरे की नीलामी हो और उसके बुरे दिन खत्म हों.
नहीं हो सकी नीलामी
हीरा मालिक राजू आदिवासी ने कहा है कि उसने खदान में लगाने के लिए लोगों से कर्ज लिया था, वहीं घर से भी काफी पैसे लगा दिए थे. हीरा जमा करने के समय उसे हीरा कार्यालय से 1 लाख रुपये भी दिए गए थे. वह पैसे उसके खर्च हो चुके हैं. हीरा कार्यालय वाले बोल रहे थे कि दीवाली के समय तक नीलामी हो जाएगी लेकिन दीवाली पर भी राजू का परिवार इंतजार करते ही रह गया. हीरे की नीलामी नहीं हो सकी.
पीएम आवास में परिवार
राजू आदिवासी की माली हालत बहुत खराब है, उनका परिवार पीएम आवास के घर में रहता है. परिवार बड़ा होने की वजह से राजू ने बाजू में एक झोपड़ी बना रखी है. जिसमें उसकी मांग, राजू की पत्नी, छोटा भाई और उसकी पत्नी और पूरा परिवार रहता है. राजू के सामने खुद की माली हालत सुधारने के लिए तो पैसों की जरूरत है ही साथ ही उसे कर्ज चुकाने के लिए भी पैसे की सख्त जरूरत है. उसके परिवार ने गुहार लगाई है कि हीरे की जल्द नीलामी हो जाती है तो उसकी बहुत मदद हो जाएगी.
रिपोर्ट- राकेश पाठक / पन्ना (मध्य प्रदेश)