रबर की तरह खिंच जाएगी फोन की स्क्रीन, LG लाया गर्दा उड़ाने वाली टेक्नोलॉजी! – भारत संपर्क

0
रबर की तरह खिंच जाएगी फोन की स्क्रीन, LG लाया गर्दा उड़ाने वाली टेक्नोलॉजी! – भारत संपर्क
रबर की तरह खिंच जाएगी फोन की स्क्रीन, LG लाया गर्दा उड़ाने वाली टेक्नोलॉजी!

LG का खिंचने वाला डिस्प्ले.

World’s First Stretchable Display: क्या आपने कभी सोचा है कि जो फोन आप चला रहे हैं, उसकी स्क्रीन रबर की तरह खिंच जाएगी? यह चीज अब हकीकत बन गई है. साउथ कोरिया की फेमस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने दुनिया का पहला स्ट्रेचेबल डिस्प्ले बनाने में कामयाबी हासिल की है, जो खुद को 50 फीसदी तक फैला सकता है. यह डिस्प्ले इंडस्ट्री में एक्सपेंड होने की सबसे बड़ी दर है.

हाल ही में सियोल में एलजी साइंस पार्क में कंपनी ने स्ट्रेचेबल डिस्प्ले नेशनल प्रोजेक्ट में शामिल 100 से ज्यादा साउथ कोरियाई इंडस्ट्री, एकेडेमिक्स और रिसर्च स्टेकहोल्डर्स की एक मीटिंग में पैनल की झलक दिखाई. स्ट्रेचेबल डिस्प्ले को लास्ट फ्री-फॉर्म स्क्रीन टेक्नोलॉजी के तौर पर देखा जाता है क्योंकि उन्हें खुद से किसी भी आकार में बदला जा सकता है, जिसमें स्ट्रेचिंग, फोल्डिंग और ट्विस्टिंग शामिल है.

कितनी खिंच जाएगी स्क्रीन?

नए प्रोटोटाइप में 12 इंच की स्क्रीन है जो 18 इंच तक फैलती है, जबकि एक साथ 100ppi (पिक्सल प्रति इंच) और फुल रेड, ग्रीन और ब्लू (RGB) कलर देती है. 2022 में पेश किए पहले स्ट्रेचेबल डिस्प्ले प्रोटोटाइप की तुलना में नए पैनल का मैक्सिमम एक्सपेंडेबल रेट 20 फीसदी से 50 फीसदी तक दोगुना से ज्यादा हो गया है. यानी आप 50 फीसदी तक स्क्रीन खींच सकते हैं.

ये भी पढ़ें

यह बढ़ी हुई स्ट्रेचेबिलिटी अलग-अलग डिस्प्ले डिजाइन की संभावनाओं की तलाश करती है. इससे कमर्शियलाइजेशन के समय डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में कंपटीशन बढ़ सकता है.

ऐसे मिली कामयाबी

एलजी डिस्प्ले ने स्क्रीन में स्ट्रेचेबिलिटी और लचीलेपन में सुधार करने के लिए कई काम किए. इसमें कॉन्टैक्ट लेंस में इस्तेमाल किए जाने वाले एक खास सिलिकॉन मैटेरियल सब्सट्रेट की प्रोपर्टीज में सुधार करना और एक नया वायरिंग डिजाइन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करना शामिल है. यह सुधार नेशनल प्रोजेक्ट के ओरिजनल टारगेट 20 फीसदी खिंचाव से ज्यादा है.

10,000 बार खिंचने पर भी नहीं पड़ेगा फर्क

इसके अलावा 40μm (माइक्रोमीटर) तक के माइक्रो-एलईडी लाइट सोर्स का इस्तेमाल किया गया है. इससे स्ट्रेचेबल डिस्प्ले के प्रोटोटाइप को मजबूत ड्यूरेबिलिटी मिली. इसके जरिए आप इस डिस्प्ले को बार-बार 10,000 से ज्यादा बार खींचा जा सकता है, जो कम या ज्यादा तापमान को झेलने के काबिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जया बच्चन ने रेखा को खाने पर बुलाया और कुछ ऐसा कहा जो वो कभी नहीं भूलेंगी – भारत संपर्क| सूने मकान से स्कूटी पार करने वाला पकड़ाया तो वही 90 लीटर…- भारत संपर्क| तीन भाई, तीनों तबाही…टीम इंडिया से जुड़े बिहार के 3 खिलाड़ी, इस भोजपुरी ए… – भारत संपर्क| ‘कुर्सी पर तुम कैसे बैठे’… दलित शख्स बैठा तो पहुंच गए दबंग, कहा- उठ जाओ अ… – भारत संपर्क| बलिया में बनी थी बाटी, बक्सर में भरा गया सत्तू का मसाला, 9400 साल पुरानी है… – भारत संपर्क