शिवपुरी: दिवाली मनाने गांव आया था युवक, गुटखा खरीदते वक्त हुई बहस… दो युव… – भारत संपर्क

0
शिवपुरी: दिवाली मनाने गांव आया था युवक, गुटखा खरीदते वक्त हुई बहस… दो युव… – भारत संपर्क

युवक के साथ मारपीट
शिवपुरी से एक युवक के साथ घसीट-घसीट कर मारपीट करने का मामला सामने आया है, जहां करैरा विधानसभा के अमोला थाना क्षेत्र के गांव सिरसौद में एक युवक को दो लोगों ने मिलकर चप्पल से पीटा. इस मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स के साथ मारपीट वीडियो में की जा रही है. वह एक आईटीबीपी का जवान है, जिसकी गुटखा खरीदते समय बहस हो गई थी.
यह वीडियो तीन नवंबर का बताया जा रहा है, जिसे गांव वालों ने सोमवार, 11 नवंबर को सोशल मीडिया पर अपलोड किया और ये वायरल हो गया. वीडियो में जिस शख्स के साथ मारपीट हो रही है. वह अमोला थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला फौजी है, जो असम गुवाहाटी में पदस्थ है. दिवाली के मौके पर वह छुट्टी लेकर गांव आया था. इसी दौरान उसकी बहस हो गई.
दुकान पर हुआ विवाद
दरअसल फौजी तीन नवंबर को करेैरा से गांव लौट रहा था. सिरसौद बस स्टैंड पर रुक कर वह दुकान से गुटखा पाउच लेने लगा. इसी दौरान दुकान पर खड़े दो युवकों से उसका विवाद हो गया. इसी विवाद के चलते दोनों युवकों ने जूते चप्पलों से फौजी की मारपीट शुरू कर दी. दोनों युवक फौजी को घसीट कर सड़क पर ले आए. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और अब ये वायरल हो रहा है.
फौजी ने पी हुई थी शराब
इस वायरल वीडियो पर अमोला थाना पुलिस ने बताया कि फौजी की ओर से इस मामले पर किसी तरह का कोई केस दर्ज नहीं कराया गया. अमोला थाना प्रभारी राजकुमार चाहर का कहना है घटना के बाद फौजी थाने आया था लेकिन उसने बहुत ज्यादा शराब पी हुई थी. फौजी का कहना था कि वह गुवाहाटी में पदस्थ है और कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. पुलिस ने आगे कहा कि अगर कोई शिकायत आती है तो वह केस दर्ज कर लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| ग्राम मौवार में सीसी रोड और बोर खनन का हुआ भूमि पूजन — भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क