यशस्वी जायसवाल को पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी चेतावनी, इ… – भारत संपर्क

0
यशस्वी जायसवाल को पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी चेतावनी, इ… – भारत संपर्क

पर्थ टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल को मिली चेतावनी. (Photo: PTI)
भारतीय टीम में पिछले कुछ समय से अचानक बिखर जाने का खतरा देखा गया है. हाल ही में हुए न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. टीम की ओपनिंग जोड़ी भी अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे खतरनाक गेंदबाजों के सामने भी यह खतरा मौजूद रहेगा. खास तौर से पर्थ की तेज पिच पर टिकना भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने अभी से पर्थ टेस्ट के लिए यशस्वी जायसवाल समेत पूरी टीम को चेतावनी दे दी है. वहीं टीम के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने ऋषभ पंत और एलेक्स कैरी को एक्स फैक्टर बताया है.
जायसवाल पर क्या बोल हैडिन?
ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट खेलने वाले ब्रैड हैडिन ने अपने साथी खिलाड़ी एरॉन फिंच के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बातचीत की है. लिसनर स्पोर्ट पॉडकास्ट पर हैडिन ने पर्थ की पिच को खतरनाक बताया. उनके मुताबिक वहां भारतीय बल्लेबाजों का टिकना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता है कि भारतीय बल्लेबाज हमारे तेज गेंदबाजों के सामने टिकने वाले हैं.’
यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने ओपनिंग करते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी की है और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया में उनके प्रदर्शन को लेकर हैडिन को शक है. उन्होंने जायसवाल को एक अच्छा खिलाड़ी बताया लेकिन अनुभव की कमी के कारण बाउंस को हैंडल कर पाने पर शक भी जताया. हैडिन ने खास तौर पर पर्थ को लेकर कहा कि जायसवाल के लिए ओपनिंग का काम मुश्किल होने वाला है.
ये भी पढ़ें

पंत और कैरी क्यों कहा एक्स फैक्टर?
ब्रैड हैडिन की बातों से एरॉन फिंच ने सहमति तो जताई लेकिन उन्होंने भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों को देखते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को भी परेशानी होने वाली है. उनके मुताबिक दोनों टीमों का टॉप ऑर्डर बिखर सकता है. ऐसे में दोनों टीमों के विकेटकीपर एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. फिंच ने कहा कि भारतीय टीम के लिए नंबर 6 पर ऋषभ पंत और ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 7 एलेक्स कैरी की बल्लेबाजी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान काफी अहम होने वाली है. क्योंकि दोनों बल्लेबाज काफी आक्रामक हैं. उनके खेल से बाजी पलट सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जया बच्चन ने रेखा को खाने पर बुलाया और कुछ ऐसा कहा जो वो कभी नहीं भूलेंगी – भारत संपर्क| सूने मकान से स्कूटी पार करने वाला पकड़ाया तो वही 90 लीटर…- भारत संपर्क| तीन भाई, तीनों तबाही…टीम इंडिया से जुड़े बिहार के 3 खिलाड़ी, इस भोजपुरी ए… – भारत संपर्क| ‘कुर्सी पर तुम कैसे बैठे’… दलित शख्स बैठा तो पहुंच गए दबंग, कहा- उठ जाओ अ… – भारत संपर्क| बलिया में बनी थी बाटी, बक्सर में भरा गया सत्तू का मसाला, 9400 साल पुरानी है… – भारत संपर्क