खदानों के ठेका मजदूरों को नहीं मिला बोनस, ठेका कंपनियां कर…- भारत संपर्क

0

खदानों के ठेका मजदूरों को नहीं मिला बोनस, ठेका कंपनियां कर रही कोल इंडिया का आदेश दरकिनार

कोरबा। कोल इंडिया के आदेश का हवाला देकर एसईसीएल प्रबंधन ने सभी एरिया के महाप्रबंधकों के जरिए खदानों में काम करने वाली ठेका कंपनियों को दिवाली पर बोनस देने के लिए कहा था। इसके तहत कोयला खदानों में काम करने वाले ठेका मजदूरों को परफार्मेंस लिक्ड इंसेटिव (पीएलआई) दिया जाना था। मजदूरों को 26 दिन कार्य के बराबर पीएलआई मिलना था। पहले उम्मीद थी कि यह राशि दिवाली से पूर्व मजदूरों को मिल जाएगी, लेकिन अभी तक अधिकांश ठेका कंपनियों ने इस राशि का भुगतान नहीं किया है। इससे श्रमिक नाराज हैं।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसईसीएल की कोयला खदानों में काम करने वाले ठेका मजदूरों को मिलने वाले बोनस का इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है। दिवाली बीत गई लेकिन अभी तक अधिकांश ठेका कंपनियों की ओर से बोनस का भुगतान नहीं किया गया है। इससे मजदूरों में रोष है।सबसे बुरा हाल मेगा प्रोजेक्ट गेवरा, दीपका और कुसमुंडा का है। तीनों ही क्षेत्रों में दो दर्जन से ज्यादा ठेका कंपनियां अलग-अलग प्रकृति के काम खदानों में कर रही है। इसमें कोयला खनन से लेकर मिट्टी खनन तक शामिल है। इस कार्य में बड़ी संख्या में ठेका मजदूर नियोजित हैं। अभी तक ठेका कंपनियों की ओर से इनके पीएलआई नहीं दिया गया। जिसे लेकर मजदूरों में रोष व्याप्त है। मजदूरों ने इसी हफ्ते आंदोलन तक की चेतावनी दी है। आने वाले दिनों में इसे लेकर कुसमुंडा में काम बंद हड़ताल की तैयारी चल रही है। मजदूरों का कहना है कि जब तक उन्हें बोनस नहीं मिल जाता तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दियों में रहेंगे हेल्दी और फिट, इन तरीकों से डाइट में शामिल करें शहद| हवनात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति अवसर पर संतो की उपस्थिति में…- भारत संपर्क| BPSC TRE 3 Result 2024: बीपीएससी आज घोषित कर सकता है तीसरे चरण शिक्षक भर्ती…| रफ्तार का कहर, युवक की गई जान- भारत संपर्क| 1250 किलो चांदी, 28 किलो से ज्यादा सोना, 900 करोड़ की प्रॉपर्टी… ये थीं देश की… – भारत संपर्क