शराब दुकान के पास डिस्पोजल और प्लास्टिक कचरा जलाने से लोग…- भारत संपर्क

0

शराब दुकान के पास डिस्पोजल और प्लास्टिक कचरा जलाने से लोग परेशान

कोरबा। पथर्रीपारा क्षेत्र में शराब भट्टी के सफाई कर्मियों एवं चौकीदारों द्वारा डिस्पोजल व पन्नी जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासी काफी परेशान हैं। लोगों ने बताया कि आईटीआई रामपुर चौक से कुछ ही दूरी पर बालकोनगर मुख्य मार्ग पर शराब भट्टी स्थित है, जहां बड़ी संख्या में लोग इसका सेवन करने के लिए डिस्पोजल गिलास व पानी के पन्नी में चखना व खाने का सामान लेकर पहुंचते हैं। शराब सेवन करने के बाद डिस्पोजल व पन्नी को स्थल पर ही छोड़ दिया जाता है। जिसकी साफ-सफाई प्रतिदिन शराब भट्टी में ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मियों एवं चौकीदारों द्वारा झाडू लगाकर करने के बाद उसे जला दिया जाता है। क्षेत्र में डिस्पोजल व पन्नी जलाए जाने से यहां का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। इससे लोगों को श्वसन संबंधी समस्या भी हो रही है। क्षेत्र में डिस्पोजल जलाए जाने तथा इससे होने वाले परिशानियों की ओर पथर्रीपारा खासकर शराब भट्टी के निकट घरों में रह रहे लोगों द्वारा प्रशासन तथा नगर निगम का ध्यान भी आकर्षित करवाया गया तथा इस पर रोक लगाने की मांग की गई, लेकिन किसी ने समस्या की रोकथाम के लिए कदम नहीं उठाया। जिससे समस्या यथावत बनी हुई है। क्षेत्र के लोगों ने अब पुन: प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए मांग की है कि डिस्पोजल गिलास व पन्नियों को अन्यत्र ले जाकर जलाने अथवा नष्ट करने की व्यवस्था कराई जाए ताकि उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बंगाल टू दिल्ली… लग्जरी कार से ले जाई जा रही थी 42 करोड़ की कोकीन;…| *डीडीसी सालिक साय ने धान खरीदी का किया शुभारंभ, कहा किसानों को 72 घंटे में…- भारत संपर्क| जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव-2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …| इंदौर: बीएड की छात्रा का घर में फंदे पर लटका मिला शव, सुसाइड नोट में लिखा थ… – भारत संपर्क| Eng vs WI: इंजरी ने बर्बाद किए थे 2 साल, वापस लौटकर इंग्लैंड को जिताई सीरीज – भारत संपर्क