संजू सैमसन ने बनाया टी20 का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, लगातार दूसरी बार 0 पर आउट… – भारत संपर्क
संजू के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड. (फोटो- PTI)
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की थी. उन्होंने 4 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ा था. लेकिन अब वह अचानक अपनी फॉर्म को खो बैठे हैं. सीरीज के दूसरे मैच में वह अपना खाता नहीं खोल सके थे. वहीं अब सीरीज के तीसरे मैच में भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ. संजू सैमसन एक बार फिर 0 पर आउट हुए. यानी वह लगातार दूसरे मुकाबले में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
संजू के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए अभी तक टी20 में 32 पारियां खेली हैं, इस दौरान वह 6 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. वहीं, इस साल वह 5 बार 0 पर आउट हुए हैं. बता दें, टी20 की टॉप-10 टीमों में से संजू सैमसन पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक साल में 5 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. वहीं, टी20 में एक साल के अंदर सबसे ज्यादा बार0 पर आउट होने का रिकॉर्ड रवांडा के ऑर्किड तुइइसेंज के नाम है. वह साल 2023 में 7 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे.
इस लिस्ट में निकले सबसे आगे
टी20I में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में संजू सैमसन अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं, रोहित शर्मा 12 बार 0 पर आउट होने के साथ पहले नंबर पर है और विराट कोहली के साथ ऐसा 7 बार हुआ है, जिसके चलते वह दूसरे नंबर पर हैं. दूसरी ओर भारतीय विकेटकीपर्स की बात की जाए तो इस लिस्ट में संजू सैमसन सबसे आगे निकल गए हैं. वह बतौर विकेटकीपर टी20I में 5 बार 0 पर आउट हुए हैं. उनके अलावा ऋषभ पंत 4 बार के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी भारतीय विकेटकीपर टी20 में 1 से ज्यादा बार 0 पर आउट नहीं हुआ है.
लगातार दो शतक के बाद दो डक
इस सीरीज के पहले मैच में डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में संजू सैमसन ने 50 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में संजू के बल्ले से 7 चौके और 10 छक्के देखने को मिले थे. संजू सैमसन ने इससे पिछले टी20 मैच में भी बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था. ऐसे में वह भारत के पहले बल्लेबाज बने जिसने लगातार दो टी20 मैच में शतक लगाए. लेकिन अब वह लगातार 2 मैचों में डक पर भी आउट हो गए हैं.