अक्षय कुमार के बिना नहीं बनेगा Singh Is King का सीक्वल… नोस्टाल्जिया नहीं, ये… – भारत संपर्क

0
अक्षय कुमार के बिना नहीं बनेगा Singh Is King का सीक्वल… नोस्टाल्जिया नहीं, ये… – भारत संपर्क
अक्षय कुमार के बिना नहीं बनेगा Singh Is King का सीक्वल... नोस्टाल्जिया नहीं, ये है कारण

सिंह इज किंग के सीक्वल पर बड़ा अपडेट

साल 2008 में आई कल्ट कॉमेडी फिल्म ‘सिंह इज किंग’ किसे याद नहीं होगी. इस फिल्म को आज अक्षय कुमार की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक के तौर पर जाना जाता है. फिल्म में खिलाड़ी के साथ कटरीना कैफ, सोनू सूद, ओम पुरी, किरण खेर, नेहा धूपिया जैसे सितारे थे. फिल्म के गाने और डायलॉग को आज भी याद किया जाता है. इस फिल्म के दूसरे पार्ट का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बीते दिनों खबर सामने आई थी कि फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने एलान किया था कि वो जल्द ही अक्षय की इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं, लेकिन इस सीक्वल में अक्षय नहीं होंगे. ये सुनकर अक्षय के फैन्स काफी उदास हो गए थे. हालांकि अब खबर सामने आई है कि अक्षय के बिना ये फिल्म नहीं बन सकती. प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने कहा था कि वो इस फिल्म में अक्षय की जगह रणवीर सिंह या दिलजीत दोसांझ को साइन करेंगे, लेकिन अब ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है.

बिना अक्षय नहीं बनेगी ‘सिंह इज किंग 2’

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार का बैनर ‘सिंह इज किंग’ में 50% की आईपी रखता है, जिसका सीधा मतलब ये है कि इस फिल्म का अगला पार्ट बिना अक्षय के कंसेंट के बिना नहीं बनाया जा सकता. किसी को भी अक्षय के बिना इस फिल्म को बनाने के लिए उनसे NOC चाहिए होगा. वहीं खबर ये भी है कि अक्षय इस फिल्म के राइट्स किसी और को देने के मूड में नहीं है. अक्षय इस फिल्म के सीक्वल के लिए एक शानदार कहानी की तलाश में हैं.

फैन्स के लिए ट्रीट ला रहे हैं अक्षय

बात करें अक्षय की आने वाली कॉमेडी फिल्मों की तो ‘जॉली एलएलबी’ से लेकर ‘वेलकम’, ‘हाउसफुल’ और ‘भागम भाग’ जैसी फिल्में फैन्स के लिए आने वाली हैं. इसके अलावा ये बात भी सामने आई है कि जल्द ही हेरा फेरी 3 पर भी कोई बड़ा अपडेट आ सकता है. ऐसे में अक्षय अपनी लाजवाब कॉमिक टाइमिंग से एक बार फिर लोगों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, विवाद के बीच लिया ये फैसला – भारत संपर्क| गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश| राज्य की नई औद्योगिक नीति को हमने रोजगार परक बनाया है : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| एकतरफा प्यार में ‘आप’ नेता ने युवती को बनाया बंधक, रीवा से लड़ चुका है चुना… – भारत संपर्क| धान खरीदी महाअभियान का आगाज, किसानों में दिखा भारी उत्साह,…- भारत संपर्क