*सुभाषचंद शर्मा बने जशपुर के छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के…- भारत संपर्क

0
*सुभाषचंद शर्मा बने जशपुर के छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर:-छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जी.आर.चंद्रा ने जशपुर जिले के(RHO) सुभाषचंद शर्मा को छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष का नया दायित्व देते हुये जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है।
आपको बता दें कि जशपुर के तत्कालिन अध्यक्ष के सहमति पश्चात् छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 249 के संविधान के नियम-14 के अंतर्गत जी.आर. चन्द्रा, प्रदेश अध्यक्ष,ने सुभाषचंद शर्मा, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (आर.एच.ओ.), हेल्थवेलनेस सेन्टर बेंद, तहसील बगीचा, जिला जशपुर (छ.ग.) को छतीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा जशपुर के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करते हुए अधिसूचना जारी किया है।

सुभाषचंद शर्मा को जिला कार्यकारणी के साथ तहसील एवं विकासखण्डों में अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी के गठन हेतु यह दायित्व सौप गया है।

IMG 20241114 WA0002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क| अजगर के शिकंजे में आया जंगल का राजा, दबोचा ऐसा कि शेर की हालत हुई पतली…देखें VIDEO| शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन… 1 साल में CM मोहन यादव ने खींच दी विका… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IND vs AUS Live: बुमराह को छठा विकेट मिला, स्टार्क 18 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क