सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, व्यापार विहार, बिलासपुर में बाल दिवस का भव्य समारोह….

0
सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, व्यापार विहार, बिलासपुर में बाल दिवस का भव्य समारोह….

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, व्यापार विहार, बिलासपुर में बाल दिवस का भव्य समारोह

बिलासपुर। बाल दिवस के अवसर पर सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, व्यापार विहार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सीमा राय, डीन, जीजीडीसीयू बिलासपुर उपस्थित रहीं। उनके साथ विशिष्ट अतिथि प्रो. आशीष शर्मा, डीपी विप्र कॉलेज, बिलासपुर के अंग्रेजी विभाग के प्रमुख भी मौजूद थे। विशेष अतिथि के रूप में एस. पी. चतुर्वेदी और वी. रामा राव ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल के मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य, डॉ. बी. बी. महता ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके बाद बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। गीत और नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया।

इस अवसर पर स्कूल में वार्षिक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान, कला और सामाजिक विज्ञान से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट और मॉडल प्रदर्शित किए। प्रदर्शनी में बच्चों की रचनात्मकता और मेहनत की झलक दिखी, जिसे सभी दर्शकों ने खूब सराहा।

मुख्य अतिथि डॉ. सीमा राय ने अपने संबोधन में बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें अपने कौशल को निखारने का अवसर देते हैं। विशिष्ट अतिथि प्रो. आशीष शर्मा ने भी बच्चों की प्रशंसा की और उन्हें जीवन में मेहनत और अनुशासन का महत्व समझाया।

समारोह के समापन पर प्रधानाचार्य डॉ. बी. बी. महता ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया और बाल दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वारिस खान MP का गौरव, 7 लोगों की जान बचाने पर बोले CM मोहन यादव, 1 लाख मिले… – भारत संपर्क| Police Bharti 2024: पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर निकली हैं भर्तियां, 12वीं…| चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, विवाद के बीच लिया ये फैसला – भारत संपर्क| गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश| राज्य की नई औद्योगिक नीति को हमने रोजगार परक बनाया है : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …