शॉर्क टैंक में हुई धमाकेदार एंट्री! कौन है पाकिस्तान का वायरल चायवाला, जिसे मिले हैं…

0
शॉर्क टैंक में हुई धमाकेदार एंट्री! कौन है पाकिस्तान का वायरल चायवाला, जिसे मिले हैं…
शॉर्क टैंक में हुई धमाकेदार एंट्री! कौन है पाकिस्तान का वायरल चायवाला, जिसे मिले हैं 1 करोड़ रुपये

पाकिस्तान का फेमस चायवाला Image Credit source: Pixabay

अगर आप इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं तो पाकिस्तान के वायरल चायवाले से जरूर परिचित होंगे. जिसने अपनी नीली आंखें और साधारण अंदाज से सारी दुनिया को अपना दिवाना बना लिया था. वहीं बंदा एकबार फिर लोगों के बीच चर्चा में है. दरअसल इस बार उनकी किस्मत के सितारे बदल गए हैं और अब उन्हें एक करोड़ की ऑफर मिला है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है और यही कह रहा है कि किस्मत हो तो ऐसी!

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हुआ तो बता दें भारत की तरह पाकिस्तान में शॉर्क टैंक वाला शो चल रहा है. जहां पाकिस्तान के बड़े उद्यमी नए-नए स्टार्टअप को सपोर्ट करते हैं और अपना पैसा लगाते हैं. ऐसा ही कुछ अरशद के साथ हुआ जहां अरशद ने अपने चाय ब्रांड की पिच दी. जिससे वहां बैठे उद्यमी इतने ज्यादा इंप्रेस हो गए कि उसे 1 करोड़ का ऑफर दे दिया.

यहां देखिए वीडियो

इस डील को हासिल करने के बाद अरशद ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी. इसके साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों का धन्यवाद किया. जो तब से उनके साथ थे जब उनका कोई नाम नहीं था. अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि ये डील उनके लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकती है और वे अपने ब्रांड को और भी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर हैं.

अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं लगभग 25 सालों से ये काम कर रहा हूं. इस्लामाबाद में अपने नाम से कैफे खोले हैं, जहां पहले तो सिर्फ चाय मिलती थी, लेकिन अब यहां आपके मूड को फ्रेश करने वाली चाय के साथ-साथ स्नैक्स, बर्गर, पास्ता, सैंडविच जैसी चीजों का भी मजा ले सकते हैं.इस कैफे का रूफटॉप एरिया खास तौर पर युवा पीढ़ी के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है, जहां लोग अपने दोस्तों के साथ बैठकर चाय का स्वाद और खूबसूरत नजारे दोनों का लुत्फ उठा सकते हैं. लोग ना सिर्फ इनके पोस्ट को शेयर कर रहे हैं बल्कि एक करोड़ मिलने पर इन्हें बधाई दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वारिस खान MP का गौरव, 7 लोगों की जान बचाने पर बोले CM मोहन यादव, 1 लाख मिले… – भारत संपर्क| Police Bharti 2024: पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर निकली हैं भर्तियां, 12वीं…| चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, विवाद के बीच लिया ये फैसला – भारत संपर्क| गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश| राज्य की नई औद्योगिक नीति को हमने रोजगार परक बनाया है : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …