जिस योजना का किया उद्घाटन उसी का नाम भूल गए मंत्री, अधिकारी से पूछा- क्या…

0
जिस योजना का किया उद्घाटन उसी का नाम भूल गए मंत्री, अधिकारी से पूछा- क्या…
जिस योजना का किया उद्घाटन उसी का नाम भूल गए मंत्री, अधिकारी से पूछा- क्या नाम था?

बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान

बिहार के गोपालगंज से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां हितग्राहियों को योजना का लाभ देने पहुंचे मंत्री ही योजना का नाम भूल गए. उन्होंने कैमरे के सामने ही अधिकारियों से योजना का नाम पूछा और मीडिया के सामने जानकारी दी. मंत्री जी का यह वीडियो फिलहाल वायरल हो रहा है. वहीं विपक्षी पार्टियों ने उनके इस रवैये को गैरजिम्मेदराना बताया है. विपक्ष ने कहा है कि प्रदेश माफिया और अपराधी मिलकर चल रहे हैं. मंत्री तो ये लोग नाम के लिए बने बैठे हैं.

यह पूरा मामला गोपालगंज का है जहां पर बिहार सरकार में गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान पहुंचे थे. कृष्णनंदन पासवान गोपालगंज जिले के भी प्रभारी मंत्री हैं. वह सराकर की महत्वाकांक्षी योजना अभियान बसेरा के तहत जमीन का पर्चा बांटने और संबल योजना के तहत बैट्री ट्राई साइकिल बांटने के लिए पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने पहले तो ट्राई साइकिल बांटने के दौरान डेमो चाबी उल्टी पकड़ा दी. इसके बाद जब वह जमीन का पर्चा लाभार्थियों को बांट रहे थे तो उस योजना का नाम ही भूल गए.

मंत्री कृष्णनंदन पासवान मीडिया के सामने ही अधिकारियों ने योजना का नाम पूछ लिया. इसके बाद उन्होंने अपनी बात पूरी की. उनका यह वीडियो अब वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोग मंत्री जी को ट्रोल भी करने लगें हैं.

विपक्ष ने साधा निशाना

वहीं आरजेडी के प्रधान महासचिव इम्तियाज अली भुट्टो ने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णानंद पासवान पर्चा वितरण के दौरान योजना का नाम तक भूल गए. उन्होंने कहा कि इन लोगों से बिहार सरकार संभल नहीं रही है. इस सरकार के कैबिनेट में मंत्री और मुख्यमंत्री सिर्फ नाम के लिए बैठे हैं. बिहार की सरकार तो असल में माफिया और अपराधी चला रहे हैं. बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी कई बार मंच पर बातें भूलते हुए देखे गए हैं.

क्या था कार्यक्रम

बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान गोपालगंज में सरकार के महत्वाकांक्षी योजना अभियान बसेरा और संबल योजना के तहत बैट्री ट्राई साइकिल और पर्चा बांटने आए थे. जिसमें उनके द्वारा हरी झंडी दिखाकर 6 लाभार्थियों को बैट्री ट्राई साइकिल वितरण किया. जबकि 64 लाभार्थियों को अभियान बसेरा के तहत जमीन का पर्चा दिया गया. इस दौरान गोपालगंज के जिला पदाधिकारी, एसपी, एडीएम सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजनीतिक द्वेष के तहत बिना जांच किए कराया गया एफआईआर: बद्री…- भारत संपर्क| सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन हमारी…- भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …