रिश्तेदारों ने ही छात्रा पर किया था ब्लेड से हमला, 2 आरोपी…- भारत संपर्क

0

रिश्तेदारों ने ही छात्रा पर किया था ब्लेड से हमला, 2 आरोपी 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार

कोरबा। सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत निवासरत एक युवती को सुबह 9:30 बजे अपने घर से पम्पहाउस कोरबा स्थित स्कुल जाने निकली थी। पम्पहाउस मैदान पानी टंकी के पास एक सफेद स्कुटी में सवार दो अज्ञात युवकों ने ब्लेड मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया था। मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 696 / 2024 धारा 109 (1) बी. एन. एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यु.बी.एस. चौहान के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर निरीक्षक प्रमोद डनसेना, चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खूंटे, प्रभारी सायबर सेल कोरबा उप निरीक्षक अजय सोनवानी व टीम कोरबा को त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था। घटनास्थल का मुआयना कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर आरोपियों की पतासाजी किया जा रहा था। इस दौरान पीड़िता द्वारा न्यायालय के समक्ष कराये गये अंतर्गत धारा 183 बी. एन. एस. एस. के तहत कथन में मामले के आरोपियों का खुलासा करते हुए दिनांक घटना समय को उसके रिश्तेदार आरोपीगण मोहनीश केंवट पिता देवानन्द केंवट उम्र 26 वर्ष सा0 पीपरपारा कोहड़िया एवं आकाश राठौर पिता दीपक कुमार राठौर उम्र 24 वर्ष सा० ढोढ़ीपारा के द्वारा ही पीड़िता के उपर जानलेवा हमला कर ब्लेड मारकर हत्या करने का प्रयास किया जाना बताया। जिसके आधार पर उपरोक्त आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व आला जरब आदि जप्त किया गया है तथा वैधानिक कार्यवाही उपरांत आरोपीगण को 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

OTP याद रखने का झंझट खत्म, इस ट्रिक से ऑटोमेटिकली हो जाएगा फिल – भारत संपर्क| कभी रहने-खाने तक के लिए भी जेब में नहीं थी फूटी कौड़ी, आज 450 करोड़ की संपत्ति… – भारत संपर्क| वारिस खान MP का गौरव, 7 लोगों की जान बचाने पर बोले CM मोहन यादव, 1 लाख मिले… – भारत संपर्क| Police Bharti 2024: पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर निकली हैं भर्तियां, 12वीं…| चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, विवाद के बीच लिया ये फैसला – भारत संपर्क