Curved या Flat Display, कौन सा Mobile खरीदना होगा बेहतर और क्यों? – भारत संपर्क

0
Curved या Flat Display, कौन सा Mobile खरीदना होगा बेहतर और क्यों? – भारत संपर्क
Curved या Flat Display, कौन सा Mobile खरीदना होगा बेहतर और क्यों?

कौन सा फोन खरीदना है बेस्ट?Image Credit source: Microsoft Designer

भारतीय बाजार में स्मार्टफोन्स की तेजी से डिमांड बढ़ती जा रही है, यही वजह है कि कंपनियां भी अब ग्राहकों के लिए स्टाइलिश लुक वाले फोन बनाने लगी हैं. हर कोई चाहता है कि हाथ में ऐसा फोन पकड़ा हुआ हो जो दिखने में स्टाइलिश हो और बढ़िया फीचर्स के साथ आता हो. मार्केट में Curved Display Phone और Flat Screen Mobile Phone उपलब्ध हैं.

अब ऐसे में यहां सवाल ये उठता है कि आखिर फ्लैट स्क्रीन वाले फोन खरीदना चाहिए या फिर कर्व्ड स्क्रीन वाले फोन? यहां समझने की जरूरत यह है कि कौन सा फोन खरीदना फायदे का सौदा है और क्यों?

लेकिन इसके लिए आपको नया फोन खरीदने से पहले दोनों ही फोन के फायदे और नुकसान को समझना होगा. फ्लैट और कर्व्ड दोनों ही डिस्प्ले के अपने फायदे और नुकसान हैं, आपको अपनी जरूरतों और बजट के अनुसार सही डिस्प्ले वाला फोन चुनना चाहिए.

ये भी पढ़ें

Flat Screen Phone के फायदे और नुकसान

  • पहला फायदा: फ्लैट डिस्प्ले पर टेंपर्ड ग्लास लगाना आसान है और यह अधिक सुरक्षित होता है क्योंकि इस स्क्रीन पर बबल आने का चांस कम होता है.
  • दूसरा फायदा: आमतौर पर फ्लैट डिस्प्ले वाले फोन कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन की तुलना में कम महंगे होते हैं.
  • पहला नुकसान: कर्व्ड डिस्प्ले की तुलना में फ्लैट डिस्प्ले वाले फोन दिखने में कम आकर्षक लग सकता है.
  • दूसरा नुकसान: कर्व्ड डिस्प्ले की तुलना में फ्लैट डिस्प्ले पर वीडियो देखने का एक्सपीरियंस ज्यादा मजेदार नहीं होता.

Curved Screen Display Phone के फायदे और नुकसान

  • पहला फायदा: कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन दिखने में काफी आकर्षक होते हैं.
  • दूसरा फायदा: कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन पर वीडियो देखने का एक्सपीरियंस काफी शानदार होता है.
  • पहला नुकसान: कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन आमतौर पर फ्लैट डिस्प्ले वाले फोन की तुलना में ज्यादा महंगे होते हैं.
  • दूसरा नुकसान: कर्व्ड डिस्प्ले पर टेंपर्ड ग्लास लगाना मुश्किल होता है और यह आसानी से निकल भी सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में कुत्ते को घुमाने को लेकर हुए विवाद,  युवक की टांगी मारकर हत्या, 3 आरोपी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Sunny Sanskari Ti Tulsi Kumari: रणवीर सिंह की धोती में…फुल एंटरटेनिंग है 52… – भारत संपर्क| रुपए लेकर कोचिया को छोड़ने का आरोप, कथित तौर पर जब्त शराब…- भारत संपर्क| UP Police SI Bharti 2025: यूपी पुलिस एसआई भर्ती में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों…| आर-पार के मूड में व्लादिमीर पुतिन, रूस ने यूरोपीय यूनियन और ब्रिटेन का दफ्तर उड़ाया – भारत संपर्क