गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

0
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

अमृतसरImage Credit source: PTI Photos

इस साल 15 नवंबर को सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई जा रही है. गुरु नानक देव जी का जन्म राय भोई की तलवंडी में कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हुआ था. वर्तमान में यह पवित्र स्थल पाकिस्तान के पंजाब जिले में ननकाना साहिब के नाम से प्रसिद्ध है. इसलिए हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जी की जयंती मनाई जाती है. गुरु नानक देव जी ने संदेश दिया था कि सभी मनुष्य एक समान हैं और ईश्वर के प्रति भक्ति और सेवा का मार्ग अपनाना चाहिए.

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस दिन विशेष रूप से गुरुद्वारों में विशेष कीर्तन और पाठ होता है. वहीं जगह-जगह नगर कीर्तन और कई जगहों पर लंगर का आयोजित किया जाता है. श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर अपनों को भेजें ये भक्ति भरे शुभकामनाएं संदेश.

  1. सतिगुरु नानकु प्रगटिआ मिटी धुंधु जगि चानणु होआ, । जिउ करि सूरजु निकलिआ तारे छिपे अंधेरु पलोआ, । श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं ।।
  2. गुरु नानक जी के उपदेशों से हम सबका जीवन रोशन हो और हम सब हमेशा सच्चाई, सेवा और भलाई के मार्ग पर चलें । श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं ।।
  3. श्री गुरु नानक देव जी के सिखाए मार्ग पर चलकर आपकी जिंदगी में शांति, प्रेम और समृद्धि आए, । गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं ।।
  4. वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह, । गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई हो ।।
  5. वाहेगुरु की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे, । गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद आपके जीवन में प्रेम, शांति और समृद्धि लाए, । गुरु नानक देव जयंती की शुभकामनाएं ।।
  6. नानक नाम चढ़दी कला, । तेरे भाने सरबत का भला, । धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं ।।
  7. ‘अव्वल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे, । एक नूर से सब जग उपज्या कौन भले कौन मंदे’ ।। धन-धन गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की ढेरों शुभकामनाएं ।।
  8. कल तारण गुरु नानक आया, । गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की सभी को बहुत-बहुत बधाई हो. । ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सारंगढ़ में अवैध गांजा तस्करी करते 2 गिरफ्तार, 4 किलो से ज्यादा गांजा जब्त – भारत संपर्क न्यूज़ …| 11 सितंबर को बस्तर में खुलेगा उद्योग और रोज़गार का नया द्वार…- भारत संपर्क| रायपुर जिले के युवा स्टेट हेड अजीत यादव को मिला ‘बेस्ट स्टेट…- भारत संपर्क| टैरिफ के बाद अमेरिका ने भारत को दिया एक और झटका, वीजा को लेकर बढ़ा दी टेंशन – भारत संपर्क| रतनपुर की प्राचीन मंदिर से शिवलिंग की चोरी की खबर निकली…- भारत संपर्क