पंप हाउस की घटना के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस, की गई दुपहिया…- भारत संपर्क

0

पंप हाउस की घटना के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस, की गई दुपहिया वाहनों की जांच, संदेही पकड़ाया

कोरबा। पंप हाउस वार्ड में मंगलवार को थोड़ी देर के अंतराल में दो छात्राओं पर हमला कर एक पर ब्लेड से हमला और दूसरे का बैग छीनने की घटना के बाद पुलिस दोपहिया वाहनों की जांच कर रही है। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाने वालों को पकडक़र कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि मामले का एक संदेही पकड़ में आ गया है। मंगलवार शाम के बाद बुधवार को शहर के सीएसईबी चौक समेत सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने जांच अभियान चला दोपहिया वाहन में नंबर प्लेट नहीं लिखाने, स्लोगन व पदनाम लिखा बाइक चलाने वालों की धरपकड़ की। इस दौरान 40-50 बाइक चालक पकड़े गए। जांच के दौरान सीएसईबी चौक से करीब 18 लाख कीमत की दोपहिया बाइक गुजर रही थी। बाइक के सामने में नंबर प्लेट नहीं था। जिस पर 3 जुर्माना लगाया। ज्ञात रहे कि घर से स्कूल जाने निकली कक्षा 12 वीं की एक छात्रा पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा हमला किए जाने के मामले में सीएसईबी पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे सघन पूछताछ कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Upcoming Film: ‘बागी 4’ डूबी! अब संजय दत्त ने सलमान के ‘दुश्मन’ से मिलाया हाथ,… – भारत संपर्क| DUSU Election 2025: SFI-AISA ने जारी किया साझा मैनिफेस्टो, NSUI और ABVP पर लगाया…| Hair Care: दादी-नानी के ये बातें रखें याद, बालों का झड़ना हो जाएगा कम| स्पेन के मैड्रिड में गैस रिसाव से विस्फोट, 25 लोग घायल, राहत-बचाव कार्य जारी – भारत संपर्क| शादी का झांसा देकर भाजपा पार्षद के बेटे ने युवती की लूट ली आबरू, एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …