BPSC TRE 3 Result 2024: बीपीएससी आज घोषित कर सकता है तीसरे चरण शिक्षक भर्ती…

0
BPSC TRE 3 Result 2024: बीपीएससी आज घोषित कर सकता है तीसरे चरण शिक्षक भर्ती…
BPSC TRE 3 Result 2024: बीपीएससी आज घोषित कर सकता है तीसरे चरण शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

नतीजे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. Image Credit source: getty images

बिहार शिक्षक भर्ती तीसरे चरण की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है. प्रोविजनल आंसर-की जारी की जा चुकी है और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को समय भी दिया गया था. नतीजे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे. परीक्षा में 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

परीक्षा का आयोजन 19 से 22 जुलाई तक राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. आयोग कक्षा 1 से 12वीं तक शिक्षक भर्ती परीक्षा के सभी विषयों की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर चुका है. इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजे आज, 15 नवंबर को घोषित किए जा सकते हैं. पहले कक्षा 1 से 5वीं और 6 से 8वीं तक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. अभी आयोग ने परिणाम घोषित करने की डेट नहीं जारी की है.

BPSC TRE 3 Result 2024 How to Check: इन स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट

  • BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए BPSC TRE 3 Result के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब कैंडिडेट लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

BPSC TRE 3 Result 2024 Date: कितने पदों पर होनी हैं भर्तियां?

तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए लगभग 5,81,305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पीआरटी (कक्षा 1-5), (कक्षा 6-8), टीजीटी (कक्षा 9-10), पीजीटी (कक्षा 11-12) के 87,774 पदों को भरा जाना है. रिजल्ट के साथ आयोग कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी जारी करेगा. अधिक जानकारी के लिए BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

पेपर लीक के कारण रद्द हुआ था एग्जाम

पहले इस परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2024 को किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. पेपर लीक मामले में 250 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था. बाद में आयोग ने परीक्षा का आयोजन नए सिरे से दूसरी बार 19 से 22 जुलाई तक किया.

ये भी पढ़े – UP PCS 2024 प्रारंभिक परीक्षा की डेट घोषित, 22 दिसंबर को होगा एग्जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आदिवासी समाज को सिकल सेल जैसी घातक बीमारी से मुक्त कराना है… बिरसा मुंडा … – भारत संपर्क| IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उतरेगा सिर्फ 13 साल का खिलाड़ी, भारत के लिए जड़ … – भारत संपर्क| जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, कार्यक्रम में शामिल…- भारत संपर्क| सर्दियों में रहेंगे हेल्दी और फिट, इन तरीकों से डाइट में शामिल करें शहद| Amazon Black Friday Sale: पूरे साल नहीं मिला इतना डिस्काउंट, ये है साल का आखिरी… – भारत संपर्क