Bigg Boss 18: जल्द खत्म हो रहा है सलमान खान का शो? टीआरपी चार्ट पर नहीं दिखा पा… – भारत संपर्क
15 साल से बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं सलमान खान Image Credit source: सोशल मीडिया
विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, चाहत पांडे जैसे टीवी के मशहूर चेहरे सलमान खान के बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. इन कंटेस्टेंट के अलावा इस शो में तेजिंदर सिंह बग्गा जैसे पॉलिटिशियन और रजत दलाल जैसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने भी एंट्री की है. यानी एक सफल शो के लिए जिस तरह के कंटेस्टेंट का चुनाव होना चाहिए, उन सारे कंटेस्टेंट को इस शो के लिए चुना गया है. लेकिन फिर भी सलमान खान का ये रियलिटी शो टीआरपी के चार्ट पर खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कम टीआरपी के कारण चैनल ने सलमान खान का ये शो जल्दी ऑफ एयर करने का फैसला लिया है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस खबर में कितनी सच्चाई है. दरअसल बिग बॉस 105 दिन के स्टैंडर्ड फॉर्मेट वाला शो है. लेकिन अक्सर इस शो को एक्सटेंशन दिया जाता है. हालांकि पिछले सीजन से बिग बॉस अपने शो को सही समय पर खत्म कर रहे हैं और कइयों को कहना है कि शो की कम टीआरपी की वजह से ये फैसला लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
का जल्द ही ऑफ एयर होगा शो
टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान का ये टीवी सीरियल इस साल भी समय पर ही खत्म होगा. इसके समय से पहले ऑफ एयर होने की खबरें महज एक अफवाह है. हालांकि, इस बीच बिग बॉस 18 के घर में कुछ नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती हैं.
क्यों नहीं बढ़ रही है बिग बॉस की टीआरपी
दरअसल बिग बॉस 18 का एपिसोड ऑन एयर होने से पहले घरवालों के झगड़े, शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स ज्यादातर ऑडियंस जियो सिनेमा पर 24 घंटे ऑनलाइन चलने वाली बिग बॉस 18 की लाइवफीड में ही देख लेती हैं. यही वजह है कि भले ही शो की चैनल पर टीआरपी नहीं दिख रही हो, लेकिन ऑनलाइन इस शो की अपनी बहुत बड़ी ऑडियंस हैं और ये ऑडियंस इस शो को हिट बनाती है. अगर चैनल की टीआरपी मेकर्स को बढ़ाना चाहते हैं, तो उन्हें जियो सिनेमा पर चल रही लाइव स्ट्रीमिंग बंद करनी होगी और जहां तक बात है शो के ऑफ एयर होने की, तो फिलहाल बिग बॉक्स के फैन्स रिलैक्स हो सकते हैं, क्योंकि उनका ये पसंदीदा शो अगले 2 महीने उनका खूब मनोरंजन करेगा.