Child with Mobile Phone: दिन-रात बच्चे मोबाइल पर ही लगे रहते हैं? तो तुरंत चेंज… – भारत संपर्क

0
Child with Mobile Phone: दिन-रात बच्चे मोबाइल पर ही लगे रहते हैं? तो तुरंत चेंज… – भारत संपर्क
Child with Mobile Phone: दिन-रात बच्चे मोबाइल पर ही लगे रहते हैं? तो तुरंत चेंज करनी होंगी ये सेटिंग्स

Children with Smartphone: बदलनी होंगी ये सेटिंग्सImage Credit source: Meta AI

आजकल के बच्चे हर वक्त मोबाइल फोन चलाते ही नजर आते हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और खेलकूद सभी चीजों पर बुरा असर पड़ रहा है. आपका भी बच्चा अगर दिन-रात बस फोन पर ही लगा रहता है जिस कारण आप परेशान हैं? तो बच्चे को मोबाइल देने से पहले या फिर कह लीजिए बच्चे के फोन उठाने से पहले अपने डिवाइस की कुछ सेटिंग्स को चेंज कर लीजिए, नहीं तो आपकी परेशानी डबल हो सकती है.

Mobile Tips and Tricks: इन सेटिंग्स को बदलें

  1. स्क्रीन टाइम लिमिट: अगर आपके भी फोन में Screen Time Limit Feature दिया गया है तो इस फीचर का इस्तेमाल करें, ज्यादातर स्मार्टफोन्स में स्क्रीन टाइम लिमिट फीचर मिलता है. इस फीचर का यूज कर आप फोन में जो टाइम सेट करेंगे, उस टाइम के बाद फोन खुद-ब-खुद लॉक हो जाएगा.
  2. पैरेंटल कंट्रोल: बहुत से ऐप्स में पैरेंटल कंट्रोल फीचर मिलना शुरू हो गया है, ये फीचर खासतौर से माता-पिता की जरूरत को देखते हुए डिजाइन किया गया है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद आपके बच्चे अपनी उम्र के हिसाब से ही कंटेंट देख पाएंगे.
  3. ऐप्स पर ताला: फोन में ढेरों ऐप्स हैं तो उन ऐप्स पर ताला लगाएं जो आपके बच्चे के लिए सही नहीं है जिससे कि बच्चे उन ऐप्स को एक्सेस न कर पाएं जो उनकी उम्र के हिसाब से सही नहीं है.
  4. एडल्ट कंटेंट से बचाएं: बच्चा अगर यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करता है तो यूट्यूब पर अब किड्स मोड फीचर मिलता है. इस फीचर को ऑन करने के बाद बच्चों को सिर्फ किड्स फ्रेंडली कंटेंट ही नजर आएगा.
  5. इस मोड को करें ऑन: बच्चों की आंखों को प्रोटेक्ट करने के लिए नाइट या फिर डार्क मोड को ऑन करें जिससे बच्चों की आंखों पर ज्यादा जोर न पड़े.
  6. डेटा लिमिट: आप चाहें तो फोन में डेटा लिमिट को भी सेट कर सकते हैं जिससे बच्चे उस लिमिट तक ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएं. ऐसा करने से स्क्रीन टाइम को कंट्रोल किया जा सकता है.

ध्यान दें

अगर बच्चे के सामने आप फोन का इस्तेमाल करेंगे तो बच्चा भी वही सीखेगा, ऐसे में अगर चाहते हैं कि बच्चा फोन पर हर वक्त लगा न रहे तो आपको भी बच्चे के सामने फोन चलाने की आदत को बदल लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मॉस्को नहीं, कीव में मिलो’, जेलेंस्की ने ठुकराया पुतिन का प्रस्ताव – भारत संपर्क| MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी के घर में घुसे नकाबपोश, CCTV के तार काटे – भारत संपर्क| Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…| गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8 करोड़ के विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …