विदेशी शख्स ने देसी जुगाड़ से किया कार के दरवाजे को लॉक, टेक्नीक देख घूम जाएगा दिमाग

0
विदेशी शख्स ने देसी जुगाड़ से किया कार के दरवाजे को लॉक, टेक्नीक देख घूम जाएगा दिमाग
विदेशी शख्स ने देसी जुगाड़ से किया कार के दरवाजे को लॉक, टेक्नीक देख घूम जाएगा दिमाग

जुगाड़ से किया गाड़ी के दरवाजे को लॉक Image Credit source: Instagram

जुगाड़ का नाम सुनते ही हमारे जहन में सिर्फ और सिर्फ इंडियन का ही ख्याल आता है क्योंकि हम लोग कई बार ऐसे-ऐसे जुगाड़ कर जाते हैं. जिसे देखने के बाद लोग एकदम से सोच में पड़ जाते हैं. यही कारण है कि जुगाड़ के वीडियोज को ना सिर्फ लोग देखते हैं बल्कि जमकर शेयर भी करते हैं. अब ऐसा नहीं है कि जुगाड़ के मामले में दबदबा सिर्फ इंडियंस का ही चलता हो! कई बार तो विदेशी भी ऐसा जुगाड़ कर जाते हैं. जिसे देखने के बाद लोग सोच में पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक जुगाड़ का वीडियो इन दिनों सामने आया है.

ये बात हम सभी जानते हैं कि कार को जब कभी हम बाहर खड़ी करके कहीं जाते हैं तो उसके चोरी होने का बराबर डर बैठा रहता है. आप चाहे जैसी भी टेक्नोसॉजी का इस्तेमाल कर ले, चोर काफी चालाक होते हैं और वो किसी ना किसी तरीके से गाड़ी पर अपना हाथ साफ कर ही देते हैं. जिस कारण कुछ लोग अपनी गाड़ी को बचाने के लिए जुगाड़ बैठाते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक बंदे ने कार में ड्रम को ही फिट कर दिया है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बंदा पहले अपनी कार से बाहर निकलता है और फिर गजब तरीके से अपनी कार को लॉक कर देता है. दरअसल इस बंदे ने अपने कार के दरवाजे को लॉक करने के लिए एक ब्लू रंग के ड्रम को आधा कटवाकर दरवाजे पर फिट कर दिया है. जिस कारण अगर आपको कार में एंट्री करने है तो पहले ड्रम का ढक्कन खोलना पड़ेगा और फिर जाकर कार का दरवाजा आसानी से खुलेगा. जिस कारण से चोर इस पर अपना हाथ साफ नहीं कर पाएगा.

वीडियो को इंस्टा पर boshqacha_auto नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे लाखों लोग खबर लिखे जाने तक देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस लेवल का हाइटेक जुगाड़ मैंने पहली बार देखा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ गजब लेवल का जुगाड़ है ये तो भइया.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ इस सिक्योरिटी को देखने के बाद चोर भी दंग रह जाएगा.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

W,W,W… फाइनल में पाकिस्तानी बॉलर की हैट्रिक, Asia Cup से पहले अफगानिस्तान… – भारत संपर्क| विधायक सुशांत के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को…- भारत संपर्क| जीएसटी के बदलावों से आम आदमी की बचत और देश में खपत दोनों…- भारत संपर्क| बिलासा ताल के पास से बड़ी मात्रा में अवैध कफ सिरप के साथ चार…- भारत संपर्क| Who is IPS Akhil Kumar: कौन हैं IPS अखिल कुमार? कानपुर में शुरू किया था ‘ऑपरेशन…