‘मुर्गे के सिर’ जैसे फीचर वाले 5 स्मार्टफोन! कीमत 15,000 रुपये से भी कम – भारत संपर्क

0
‘मुर्गे के सिर’ जैसे फीचर वाले 5 स्मार्टफोन! कीमत 15,000 रुपये से भी कम – भारत संपर्क
'मुर्गे के सिर' जैसे फीचर वाले 5 स्मार्टफोन! कीमत 15,000 रुपये से भी कम

मुर्गे से फोन कैमरा का कनेक्शन.Image Credit source: Bing AI

अगर आप अभी स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. हम आपको ‘मुर्गे के सिर’ जैसे कैमरा फीचर वाले ऐसे 5 शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है. आइए जानते हैं कि इस खास फीचर से लैस स्मार्टफोन कौन से हैं.

दरअसल, ‘मुर्गे के सिर’ फीचर का मतलब ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) है. यह कैमरे का एक शानदार फीचर होता है, जिससे स्मार्टफोन से फोटो खींचते समय अगर हाथ हिलता-डुलता है तब भी फोटो खराब नहीं होती है. अब सवाल उठता है कि इसे ‘मुर्गे के सिर’ जैसा फीचर क्यों कहा जा रहा है? असल में मुर्गा चाहे जितना हिले-डुले उसका सिर नहीं हिलता है.

इसी तरह OIS फीचर का फोन होने पर हाथ चाहे, जितना हिलाएं-डुलाएं फोटो खराब नहीं होती है. इसी वजह से इसे ‘मुर्गे के सिर’ जैसा फीचर माना जा सकता है. अब हम आपको 15,000 से सस्ते ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) कैमरा वाले फोन के बारे में बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Motorola One Vision

मोटोरोला वन विजन फोन का कैमरा OIS से लैस है. इसमें 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन के 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 10, 490 रुपये है.

Samsung Galaxy F34

सैमसंग गैलेक्सी F34 फोन के कैमरे में भी OIS सेंसर लगा है. फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके 6GB वैरिएंट वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है.

realme 13 5G

रियलमी 13 5G फोन भी OIS सेंसर कैमरा के साथ आता है. रियलमी के इस फोन में 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. इसे आप 14,493 रुपये में खरीद सकते हैं.

HTC One X9

एचटीसी वन एक्स9 में OIS फीचर की सपोर्ट मिलेगी. इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की कीमत 14,770 रुपये है.

Moto G64

15 हजार से कम में आप मोटो G64 भी खरीद सकते हैं. इसमें भी OIS कैमरा सेंसर है. रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. मोटोरोला का यह फोन 13,999 रुपये आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Madharaasi Box Office: दुनियाभर में मद्रासी का जलवा, सनी देओल-शाहिद कपूर की… – भारत संपर्क| क्रिस गेल फूट-फूटकर रोने लगे, भारत का ये दिग्गज बना वजह? प्रीति जिंटा की टी… – भारत संपर्क| बिलासपुर में एएसआई का पिस्टल व अन्य सामान चोरी करने वाला…- भारत संपर्क| LIC Vacancy 2025: एलआईसी में निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट 24 सितंबर तक करें अप्लाई,…| Viral Video: इस परिवार ने गन्ने का जूस निकालने के लिए बैठाया अलग लेवल का जुगाड़,…