AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी में अप्रेंटिसशिप का मौका, 20 नवंबर तक…

0
AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी में अप्रेंटिसशिप का मौका, 20 नवंबर तक…
AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी में अप्रेंटिसशिप का मौका, 20 नवंबर तक करें अप्लाई

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप का मौकाImage Credit source: Instagram/aaiofficial

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने बंपर वैकेंसी निकाली है. दरअसल, एएआई ने युवाओं को नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अप्रेंटिसशिप कराने का फैसला किया है. एक साल की इस अप्रेंटिसशिप के दौरान युवाओं को एविएशन सेक्टर से जुड़ी सभी तकनीकी बारीकियां सिखाई जाएंगी, ताकि वो इस क्षेत्र में अपना बेहतर भविष्य बना सकें. जो भी उम्मीदवार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं, वो 20 नवंबर तक एएआई को अपना आवेदन भेज सकते हैं.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक, अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 90 पद हैं, जिसमें अलग-अलग स्ट्रीम हैं. इन 90 पदों में से सिविल इंजीनियर के लिए 17 पद, इलेक्ट्रिक इंजीनियर के लिए 20 पद, कंप्यूटर साइंस इंजीनियर के लिए 15 पद, मैकेनिकल इंजीनियर के लिए 8 पद, फिटर के लिए 5 पद, मैकेनिकल मोटर व्हीकल के लिए 10 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 10 पद और ड्राफ्ट्समैन के लिए 5 पद हैं.

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम को योग्यता के आधार पर बांटा गया है. रेगुलर चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स, तीन साल का डिप्लोमा और किसी भी विषय में आईटीआई करने वाले युवा इस अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और ट्रेड के लिए 30-30 पद तय किए हैं. असम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के उम्मीदवार भी इस अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

कितना मिलेगा स्टाइपेंड?

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए चुने गए ग्रेजुएट्स को हर महीने 15 हजार रुपये, टेक्निकल डिप्लोमा वालों को 12 हजार रुपये और ट्रेड अप्रेंटिस को हर महीने 9 हजार रुपये स्टाइपेंड मिलेगा. उम्मीदवार ध्यान दें, इन पदों के लिए उन उम्मीदवारों का ही चयन किया जाएगा, जिन्होंने साल 2021 या उसके बाद अपना ग्रेजुएशन या डिप्लोमा पूरा किया है. साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए.

पहले भी निकली थीं भर्तियां

इसी साल अप्रैल में भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अलग-अलग विभागों में 400 से अधिक जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्तियां निकाली थीं, जिसके लिए गेट 2024 क्लियर किए हुए और एमसीए पास कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे गए थे. आवेदन करने की आखिरी डेट 1 मई थी. उससे पहले जनवरी में भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अलग-अलग विभागों में अप्रेंटिसशिप के लिए युवाओं से आवेदन मांगे थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में मैनेजर बनने का मौका, बिना परीक्षा होगी भर्ती, सैलरी 87 हजार महीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: सलमान खान ने किया झूठ का पर्दाफाश, अशनीर ग्रोवर को मांगनी पड़ी माफी – भारत संपर्क| मोबाइल का रिचार्ज नहीं कराया, पति की मौत को लेकर देते थे ताना; ग्वालियर में… – भारत संपर्क| श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराकर खत्म किया 12 साल का इंतजार, क्रिकेट के इतिह… – भारत संपर्क| उम्र को घटाना चाहता है ये अरबपति, पहले चढ़वाया बेटे का खून, अब किया ये खतरनाक…| AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी में अप्रेंटिसशिप का मौका, 20 नवंबर तक…