श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराकर खत्म किया 12 साल का इंतजार, क्रिकेट के इतिह… – भारत संपर्क

0
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराकर खत्म किया 12 साल का इंतजार, क्रिकेट के इतिह… – भारत संपर्क

श्रीलंका की न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत. (फोटो- Pti)
दिग्गज बैटिंग ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या जब से श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं, तब से ही श्रीलंकाई टीम के खेल में काफी बदलाव देखने को मिला है. श्रीलंकाई टीम एक के बाद एक बड़े कारनामे करती जा रही है. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने रोमांचक जीत हासिल की और 12 साल से चलते आ रहे एक इंतजार को भी खत्म किया.
श्रीलंका की न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मैच में शानदार टक्कर देखने को मिली. न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर ही खेल सकी और 209 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. वहीं, मिचेल हे ने 49 रनों का योगदान दिया और विल यंग ने भी 26 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टीक सका. दूसरी ओर श्रीलंका के लिए महेश थीक्षाना और जेफ्री वेंडरसे ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए.
लेकिन, 210 रनों के टारगेट के जवाब में श्रीलंका ने अपने 7 विकेट 163 रन पर ही गंवा दिए. ऐसे में ये मैच न्यूजीलैंड के पक्ष में जाता हुआ दिख रहा था. लेकिन कुसल मेंडिस के बल्ले से एक मैच विनिंग पारी देखने को मिली. उन्होंने नाबाद 74 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. वहीं, महेश थीक्षाना ने गेंद के बाद बल्ले से भी कमाल किया. महेश थीक्षाना ने 44 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. बता दें, सीरीज का पहला मैच भी श्रीलंका के नाम ही रहा था. ऐसे में अब श्रीलंका ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
श्रीलंका ने खत्म किया 12 सालों का इंतजार
बदा दें, श्रीलंका ने 12 साल के बाद न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में हराया है. इससे पहले उन्होंने ये कारनामा साल 2012 में किया था. वहीं, श्रीलंका ने अपने घर पर लगातार छठी वनडे सीरीज जीती है. ये श्रीलंका क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका है जब उन्होंने अपने घर पर लगातार 6 सीरीज जीती हैं. इससे पहले श्रीलंका ने 1997 और 2003 में लगातार 5-5 सीरीज जीती थीं. इसके अलावा इस साल सीरीज ने कुल 5 वनडे सीरीज जीत ली है, जो एक रिकॉर्ड है, इससे पहले श्रीलंका ने सिर्फ 2014 में ऐसा किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

28 मई से 5 जून तक होगा आयोजन, शंकराचार्य सुनाएंगे भविष्य…- भारत संपर्क| पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उगला जहर, कहा- भारत में खेलने… – भारत संपर्क| GSSSB Patwari Recruitment 2025: गुजरात में निकली 2,300 पटवारी पदों पर भर्ती,…| अवनीत कौर जैसे आउटफिट करें वार्डरोब में एड, गर्मी में मिलेगा कमाल लुक| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया जोरा मॉल का भव्य शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …