पंडित रामदुलारे दुबे आत्मानंद स्कूल की प्रभारी प्राचार्य पर…- भारत संपर्क

0
पंडित रामदुलारे दुबे आत्मानंद स्कूल की प्रभारी प्राचार्य पर…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

पिछले सप्ताह सरकंडा मुक्तिधाम स्थित पंडित रामदुलारे दुबे स्वामी आत्मानंद स्कूल के 11वीं और 12वीं के छात्रों के बीच हुई मारपीट का विवाद थमने का नाम नहीं दे रहा। इस मामले में पहले ही घिरी प्रभारी प्राचार्य की नई करतूत की शिकायत की गई है। इस घटना के बाद प्रभारी प्राचार्य पूर्णिमा मिश्रा ने पूरे घटनाक्रम से पल्ला झाड़ लिया था और इस घटना को स्कूल से बाहर का मामला बताया था। लेकिन इसके बाद वह नये विवाद में घिर गई है।

शनिवार को उनके द्वारा एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र नेता लकी मिश्रा को लेकर कक्षाओं का भ्रमण कराया गया और बच्चों से कहा गया कि उन्हें अगर कोई भी समस्या हो तो वे निदान के लिए लकी मिश्रा को अपना नंबर दे। भाजपा नेता धनंजय गोस्वामी ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि लकी मिश्रा ना तो स्कूल से जुड़े किसी समिति के सदस्य हैं और ना ही इसके लिए अधिकृत है ।फिर प्राचार्य ने किस अधिकार से उन्हें छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकृत किया। प्रभारी प्राचार्य की करतूत की शिकायत कलेक्टर से की गई है, जिनका कहना है कि स्कूल की समस्याओं के लिए शाला विकास एवं प्रबंधन समिति और पालकों की बैठक कराने की बजाय प्राचार्य अपने मनपसंद राजनीतिक दल के नेता को प्राथमिकता दे रही है। इसे पद का दुरुपयोग बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

धनंजय गिरी गोस्वामी ने प्रभारी प्राचार्य पूर्णिमा मिश्रा को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए यह अभी आरोप लगाया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से उन्हें संरक्षण हासिल है। पूर्व में भी कई मामलों में दोषी पाए जाने के बावजूद उन पर कार्यवाही नहीं की गई है, इसलिए प्रभारी प्राचार्य पूर्णिमा मिश्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डंडों से पीटा, तलवार से डराया…घर से युवक का किया किडनैप; जबलपुर में लेडी … – भारत संपर्क| कोकेन लेते पकड़ा गया बड़ा खिलाड़ी, हुआ बैन, सचिन सहवाग रोहित को कर चुका है … – भारत संपर्क| *सीएम विष्णु देव साय ने किसानों को दिया एक और तोहफा, किसान धान खरीदी…- भारत संपर्क| iPhone 16 या Samsung Galaxy S24 किसमें है चीते सी रफ्तार? हो गया खुलासा – भारत संपर्क| खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …