देश की पहली कब बुलबुल एवं स्काउट गाइड यूनिट का हुआ शुभारंभ- भारत संपर्क

0

देश की पहली कब बुलबुल एवं स्काउट गाइड यूनिट का हुआ शुभारंभ

कोरबा। शनिवार को कोरबा में विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों की देश की पहली कब बुलबुल एवं स्काउट गाइड यूनिट का शुभारंभ हुआ। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव द्वारा विधिवत रूप से यूनिट प्रारंभ करने की घोषणा की गई। इनर व्हील एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित दिव्य ज्योति संस्थान के सभी 103 विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को स्काउट आंदोलन से सीधे तौर पर जोड़ा गया है। यहां पर कब बुलबुल एवं स्काउट गाइड दल का गठन कर इनका पंजीयन ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम में करते हुए यूआईडी जनरेट की गई है। 103 की संख्या में विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों की तैयार की गई कब बुलबुल एवं स्काउट गाइड यूनिट, देश की प्रथम यूनिट है। दिव्य ज्योति संस्थान में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम के साथ ही एक दिवसीय कब बुलबुल उत्सव का आयोजन किया गया। मुय अतिथि के तौर पर उपस्थित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुय आयुक्त डा. सोमनाथ यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्काउटिंग के लिए आज का दिन अविस्मरणीय बन गया है। उन्होंने 103 विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों का स्काउट आंदोलन में स्वागत किया और कहा कि आज से एक नए चेप्टर की शुरुआत भी हो रही है। डा. यादव ने इन विशेष बच्चों के लिए एक स्पेशल कैंप का आयोजन करने की भी घोषणा की। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के नवनियुक्त राज्य आयुक्त व संयुक्त कलेक्टर, कोरबा कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विशेष बच्चों को स्काउटिंग से जोडऩा एक नई उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि कोरबा में स्काउट गाइड की गतिविधियों को और विस्तार दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी व जिला आयुक्त (स्काउट) तामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि आज हम गौरन्वित महसूस कर रहे हैं। विशेष बच्चे किसी भी सामान्य बच्चों की तरह प्रतिभाओं से निपुण हैं। दिव्य ज्योति संस्थान की प्राचार्य रिता क्षेत्रपाल ने विशेष बच्चों को स्काउटिंग से जोडऩे के लिए आभार जताया। जिला मुय आयुक्त मोहमद सादिक शेख ने विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को स्काउटिंग में समिलित किए जाने की कार्ययोजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला आयुक्त (गाइड) डा. फरहाना अली, जिला आयुक्त (रोवर) डा. संजय गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता मधु पांडे भी मंचासीन रहीं। जिला सचिव भरत सिंह वर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन डीओसी (स्काउट) डीगबर सिंह कौशिक ने किया। आभार जिला संयुक्त सचिव रेखारानी लाल ने जताया। कार्यक्रम में डीटीसी (गाइड) गनेशी सोनकर, दिव्य ज्योति संस्थान की लेडी कब मास्टर कोयना सिंह, चेतना सिंह, डीओसी (गाइड) जांजगीर चांपा उत्तरा मानिकपुरी सहित अन्य की उपस्थिति रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डंडों से पीटा, तलवार से डराया…घर से युवक का किया किडनैप; जबलपुर में लेडी … – भारत संपर्क| कोकेन लेते पकड़ा गया बड़ा खिलाड़ी, हुआ बैन, सचिन सहवाग रोहित को कर चुका है … – भारत संपर्क| *सीएम विष्णु देव साय ने किसानों को दिया एक और तोहफा, किसान धान खरीदी…- भारत संपर्क| iPhone 16 या Samsung Galaxy S24 किसमें है चीते सी रफ्तार? हो गया खुलासा – भारत संपर्क| खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …