मोबाइल का रिचार्ज नहीं कराया, पति की मौत को लेकर देते थे ताना; ग्वालियर में… – भारत संपर्क

0
मोबाइल का रिचार्ज नहीं कराया, पति की मौत को लेकर देते थे ताना; ग्वालियर में… – भारत संपर्क

ग्वालियर में दो महिलाओं ने की आत्महत्या

आज के आधुनिक युग में अब लोगों की सहनशक्ति मामूली बातों पर भी जवाब देने लगी है. छोटी-छोटी बातों पर ही लोग जानलेवा कदम उठाने लगे हैं. ऐसे ही हैरान करने वाले दो अलग-अलग मामले ग्वालियर शहर के जनकगंज थाना के माधव नगर से सामने आए हैं. यहां एक ही मोहल्ले मे दो अलग-अलग घरों की महिलाओं ने मामूली बात पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जनकगंज थाना पुलिस ने दोनों महिलाओं की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इन दोनों महिलाओं की खुदकुशी किए जाने का कारण जानकर आप भी हैरानी में पड़ जाएंगे. पहले मामले में पूनम शाक्य नाम की महिला ने पति से मोबाइल रिचार्ज कराने का अनुरोध किया था. उसकी यह भी इच्छा थी कि वह अपने पति के साथ दर्शन करने के लिए देवस्थान जाए, लेकिन पति ने ना तो मोबाइल रिचार्ज कराया और ना ही पत्नी को अपने साथ देवस्थान के दर्शन कराने ले गया.
पति की मौत के लिए ठहरा रहे थे जिम्मेदार
वहीं दूसरी घटना भी बड़ी हैरान करने वाली है, इसी मोहल्ले में रहने वाली मोहिनी नाम की महिला के पति की एक हादसे में करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी. महिला के ससुराल वाले पति की मौत के लिए मोहिनी को जिम्मेदार ठहरा रहे थे. बार-बार उसे इस बात के लिए ससुराल वाले उसे मारा करते थे. महिला को ससुराल वालों के ताने नागवार गुजरे और उसने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
ये भी पढ़ें

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
मोबाइल रिचार्ज ना करने पर खुदकुशी करने वाली बात मृतका पूनम शाक्य के परिजनों के गले नहीं उतर रही. उन्होंने पूनम की हत्या किए जाने का आरोप उसके पति और ससुरालवालों पर लगाया है. उनका कहना है कि उनकी बेटी के साथ आए दिन ससुराल में मारपीट और लड़ाई झगड़ा होता था. कल रात को भी उससे बातचीत हुई थी, तब भी पति से झगड़ा की बात सामने आई थी. लेकिन रात को ही उन्हें खबर दी गई कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.
2 साल पहले हुई पूनम की शादी
मृतका के मायके वाले मानने को तैयार नहीं है कि उनकी बेटी ने मामूली बात पर आत्महत्या की है. उनका आरोप है कि महिला के पति ने ही उसे मौत के घाट उतारा है और हत्या करके उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया होगा. पूनम की शादी 2 साल पहले ही हुई थी उसका एक छोटा बच्चा भी है. पुलिस नवविवाहिता पूनम शाक्य के परिजनों की शिकायत के बाद इस पूरे मामले को संदेह की नजर से देख रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है. पूरे मामले का बारीकी से इन्वेस्टिगेशन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. इसी तरह दूसरी महिला की खुदकुशी के मामले में भी पुलिस हर एंगल से इन्वेस्टिगेशन कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डंडों से पीटा, तलवार से डराया…घर से युवक का किया किडनैप; जबलपुर में लेडी … – भारत संपर्क| कोकेन लेते पकड़ा गया बड़ा खिलाड़ी, हुआ बैन, सचिन सहवाग रोहित को कर चुका है … – भारत संपर्क| *सीएम विष्णु देव साय ने किसानों को दिया एक और तोहफा, किसान धान खरीदी…- भारत संपर्क| iPhone 16 या Samsung Galaxy S24 किसमें है चीते सी रफ्तार? हो गया खुलासा – भारत संपर्क| खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …