कोकेन लेते पकड़ा गया बड़ा खिलाड़ी, हुआ बैन, सचिन सहवाग रोहित को कर चुका है … – भारत संपर्क
इस खिलाड़ी पर लगा बैन. (Photo: AFP)
न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डग ब्रेसवेल पर मैच के दौरान कोकेन का इस्तेमाल करने के लिए एक महीने का बैन लगाया गया है. स्पोर्ट इंटीग्रिटी कमीशन ने एक बयान में खुलासा किया है कि 34 साल के ब्रेसवेल ने जनवरी में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए वेलिंग्टन के खिलाफ घरेलू टी20 मैच से पहले कोकेन का इस्तेमाल किया था. मैच के बाद जांच में उन्हें पॉजिटिव पाया गया, जिसकी वजह से ये एक्शन लिया गया है. बता दें न्यूजीलैंड का ये दिग्गज फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर भारत के सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा जैसे कई दिग्गज बल्लेबाजों को आउट कर चुका है.
टीम ने मानी गलती
ब्रेसवेल की टीम ने भी इस बात को माना कि उन्होंने कोकेन नशा किया था. लेकिन साथ ही ये भी साफ किया कि इसका उनके मैच से कोई संबंध नहीं था. वह मुकाबले से पहले ही नशा करके आए थे, जिसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी. ब्रेसवेल को नशा के करने के लिए लिए बैकडेट में अप्रैल 2024 तक एक महीने की सजा दी गई. सजा पिछली तारीख से दी गई थी, इसलिए यह फैसला सुनाया गया है कि उनका निलंबन पूरा हो गया है और वह एक बार फिर क्रिकेट में हिस्सा ले सकते हैं. बता दें पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने ट्रीटमेंट प्रोग्राम में भी हिस्सा लिया था, जिसके बाद उनके बैन को 3 महीने से घटाकर 1 महीने कर दिया गया था.
रोहित, सहवाग, सचिन पर रहा दबदबा
डग ब्रेसवेल ने रोहित शर्मा को 4 पारियों में गेंदबाजी की, जिसमें उन्हें 2 बार आउट किया. इस दौरान रोहित ने उनकी 48 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 34 रन बना सके. उनके अलावा सहवाग भी 3 पारियों में 2 बार ब्रेसवेल के सामने आउट हो चुके हैं. हालांकि, उन्होंने रन भी बटोरे थे. सहवाग ने इन 3 पारियों में 38 गेंद खेलकर 53 रन जड़ दिए थे. भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन भी ब्रेसवेल के खिलाफ 3 पारियों में 1 बार आउट हो चुके हैं. वह 44 गेंद में सिर्फ 12 रन ही बना सके थे.
ब्रेसवेल का करियर
डग ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने 2011 में टेस्ट, वनडे और टी20 डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने 28 टेस्ट मैचों में 74 विकेट चटकाने के साथ 568 रन भी बनाए. वहीं 21 वनडे मुकाबलों में 26 विकेट हासिल किए और 221 रन बनाए. वहीं बात करें टी20 इंटरनेशनल की तो उन्होंने 20 मैच खेलकर 20 विकेट लिए 126 रन बनाए. ब्रेसवेल ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के लिए मार्च 2023 में श्रीलंका के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट मैच में खेला था. उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं.