टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान, रिंकू सिंह को बड़ा झट… – भारत संपर्क

0
टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान, रिंकू सिंह को बड़ा झट… – भारत संपर्क

भुवनेश्वर कुमार बने यूपी के कप्तान (फोटो-पीटीआई)
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार को आखिरकार एक बड़ी खुशखबरी मिल ही गई. भुवनेश्वर कुमार को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए यूपी की टीम ने कप्तान नियुक्त किया है. भुवनेश्वर कुमार 23 नवंबर से शुरू होने वाली इस ट्रॉफी में टीम की कमान संभालेंगे. दूसरी ओर रिंकू सिंह इस टीम में बतौर खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. रिंकू सिंह अब सीनियर खिलाड़ी हैं,वो लगातार इंडियन टीम में खेल रहे हैं, ऐसे में उन्हें कप्तानी नहीं मिलने से उनके फैंस जरूर निराश होंगे.
यूपी की टीम में कई बड़े नाम
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए यूपी ने बेहद मजबूत टीम चुनी है. भुवनेश्वर कुमार कप्तान हैं तो उपकप्तानी माधव कौशिक को मिली है. रिंकू सिंह और नीतीश राणा भी टीम में हैं. समीर रिज्वी और स्वास्तिक चिकारा को भी टीम में मौका मिला है. प्रियम गर्ग, पीयूष चावला, यश दयाल, शिवम मावी, मोहसिन खान भी इस टीम में हैं. आईपीएल में खेलने वाले कई बड़े खिलाड़ी यूपी की टी20 टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

Our best and brightest are ready for the #SyedMushtaqAliTrophy! Wishing them all the best, lets bring it home boys. #SyedMushtaqAli #UPCricket #UPCA pic.twitter.com/e1EFLrInxJ
— UPCA (@UPCACricket) November 18, 2024

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए यूपी की टीम
भुवनेश्वर कुमार, माधव कौशिक, करन शर्मा, रिंकू सिंह, नीतीश राणा, समीर रिज्वी, स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, आर्यन जुयाल, आदित्य शर्मा, पीयूष चावला, विपराज निगम, कार्तिकेय जायसवाल, शिवम शर्मा, यश दयाल, मोहसिन खान, आकिब खान, शिवम मावी और विनीत पंवार.
भुवनेश्वर कुमार पर बड़ी जिम्मेदारी
भुवनेश्वर कुमार यूपी के कप्तान बन गए हैं और अब उनपर टीम को चैंपियन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है. यूपी की टीम 9 साल पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी. साल 2015-16 में उसे पहली और आखिरी बार जीत हासिल हुई थी. उस वक्त यूपी के कप्तान सुरेश रैना थे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की बात करें तो इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा 3 बार तमिलनाडु ने जीता है. पिछले साल इस टूर्नामेंट को पंजाब ने जीता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मेरी जमीन गिरवी रखकर…’, पोते संग भागकर शादी करने वाली दादी के पति का छलक… – भारत संपर्क| ‘अमित शाह कलयुग के शिव…’ फिर से विवादों में घिरे कथावाचक पंडित प्रदीप…| व्यापार विहार के ड्राई फूड एजेंसी में लगी आग, करोड़ो के…- भारत संपर्क| Realme 14T 5G हुआ 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, Nothing Phone 2a को देगा टक्कर! – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर किया ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ का वर्चुअल… – भारत संपर्क न्यूज़ …