महिला दारोगा को जड़े थप्पड़ पे थप्पड़, गाल पकड़कर खड़ी हो गईं मैडम- Video – भारत संपर्क
भीड़ में शामिल युवकों ने महिला टीआई (दारोगा) को मारा थप्पड़.
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में महिला टीआई को युवक को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया. महिला टीआई ने जैसे ही युवक तो थप्पड़ मारा तो गुस्साए युवक ने भी टीआई को थप्पड़ जड़ दिया. युवक को महिला टीआई को थप्पड़ मारते देख भीड़ ने भी टीआई पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. इस दौरान टीआई अपने आपको बचाने के लिए गालों पर हाथ रखकर खड़ी हो गईं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हुआ यूं कि टीकमगढ़ में एक तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने 50 वर्षीय घूरका लोधी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. इससे मृतक के गुस्साए परिजनों ने बड़ागांव-खरगपुर स्टेट हाईवे पर दरगुवा गांव के पास सड़क पर जाम लगा दिया.
पहले महिला टीआई ने मारा था थप्पड़
करीब एक घंटे तक लगे जाम के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस लोगों को समझा-बुझा रही थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर महिला टीआई अनुमेहा गुप्ता ने भीड़ में शामिल मृतक के परिजन युवक को थप्पड़ मार दिया. फिर क्या था भीड़ में शामिल युवक सहित कई लोगों ने टीआई को भी थप्पड़ मार दिए, जिससे माहौल शांत होने के बजाए और बिगड़ गया. बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ.
ASP ने कही जांच की बात
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से महिला टीआई अनुमेहा गुप्ता युवक को थप्पड़ मारती हैं, जिसमें बाद भीड़ उनको थप्पड़ जड़ देती है. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह लोगों को समझाया-बुझाया नहीं तो मामला और बिगड़ सकता था. महिला टीआई को थप्पड़ मारने को लेकर एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो दोषी पाए जाएंगे, उनके ऊपर कारवाई की जाएगी.