पाकिस्तानी टीम तो मालदीव-मंगोलिया से भी गई गुजरी निकली, बाबर-रिजवान के मुंह… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तानी टीम तो मालदीव-मंगोलिया से भी गई गुजरी निकली, बाबर-रिजवान के मुंह… – भारत संपर्क

बाबर से लेकर रिजवान तक ने इस साल पाकिस्तान की कप्तानी की लेकिन टीम को सिर्फ हार ही मिलती रही.Image Credit source: Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images
लगातार फेरबदल, हर रोज उथल-पुथल और एकजुटता की कमी का क्या असर होता है, पाकिस्तान क्रिकेट टीम उसका सबसे बड़ा उदाहरण है. पिछले कुछ सालों से इस टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता गया है लेकिन साल 2024 इसके लिए सबसे बुरा साबित हुआ है. खास तौर पर टी20 क्रिकेट में एक वक्त पर सबसे ताकतवर टीम मानी जाने वाली पाकिस्तान का इस साल सबसे बुरा हश्र हुआ है. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी जैसे सुपरस्टार लेकिन आपस में टकराने वाले इन खिलाड़ियों के रहते हुए पाकिस्तान ने इस साल टी20 मैच हारने के मामले में मालदीव, मंगोलिया, नेपाल जैसे छोटे-छोटे देशों को भी पीछे छोड़ दिया.
ऑस्ट्रेलिया में क्लीन स्वीप
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज खेल रही पाकिस्तानी टीम की ये सच्चाई उसकी एक और करारी हार के बाद सामने आई है. होबार्ट में 3 टी20 मैच की सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इस मैच में सिर्फ 117 रन ही बनाए, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11.2 ओवर में हासिल कर लिया. इसके साथ ही सीरीज के तीनों मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का पूरी तरह से सफाया कर दिया.
सबसे ज्यादा हारने वाली फुल मेंबर टीम
होबार्ट में मिली ये शिकस्त इस साल टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तानी टीम की 13वीं हार थी. इसके साथ ही 2024 में सबसे ज्यादा टी20 मैच हारने वाली टीमों में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर पहुंच गया. यहां उसने ओमान जैसी टीम की बराबरी की, जो 13 मैच हार चुकी है. सिर्फ इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने तो इस साल मंगोलिया, म्यांमार, मालदीव (तीनों की 12-12 हार), रवांडा और मलेशिया (10-10 हार) जैसी टीमों को भी पीछे छोड़ दिया, जिनकी क्रिकेट की दुनिया में कोई खास पहचान नहीं है. यानि फुल मेंबर देशों (टेस्ट खेलने वाली टीम) में सबसे ज्यादा हार के मामले में पाकिस्तान इस साल नंबर 1 बन गई.ट
टीम इंडिया के आस-पास भी नहीं
इस साल टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका जैसी नई नवेली टीम से हारकर ग्रुप स्टेज में ही बाहर होने वाली पाकिस्तानी टीम आधे मैच भी नहीं जीत पाई. पाकिस्तान ने इस साल अभी तक कुल 22 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें वो सिर्फ 7 जीत सकी, जबकि 13 में शिकस्त मिली. वहीं 2 मुकाबले बेनतीजा रहे. पाकिस्तान से आगे सिर्फ इंडोनेशिया है, जिसने इस साल 15 मैच गंवाए. इन सबकी तुलना में टीम इंडिया ने इस साल सिर्फ 2 ही मैच गंवाए और साथ ही टी20 वर्ल्ड कप भी जीता. पाकिस्तान को अब इस जिम्बाब्वे के खिलाफ भी एक टी20 सीरीज खेलनी है और मौजूदा हालात को देखते हुए तो पाकिस्तान को अगर वहां भी हार मिलती है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खराब एयर क्वालिटी…अब दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी बंद किए कॉलेज, जानें कब तक चलेगी…| कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट, हमारा नेशन फर्स्ट… CM मोहन यादव मुंबई में … – भारत संपर्क| ‘संबंध बनाएंगे फिर करेंगे कार्रवाई’… पुलिसकर्मियों ने किया महिला से रेप, … – भारत संपर्क| DMCH में बड़ी लापरवाही! ऑपरेशन के वक्त महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा, अब कर…| बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने बनेगा टूरिज्म कॉरिडोर – भारत संपर्क न्यूज़ …