ऑस्ट्रेलिया चलेगा ‘पड़ोसी देश’ की चाल, विराट कोहली के खिलाफ स्ट्रैटजी का हु… – भारत संपर्क

0
ऑस्ट्रेलिया चलेगा ‘पड़ोसी देश’ की चाल, विराट कोहली के खिलाफ स्ट्रैटजी का हु… – भारत संपर्क

ऑस्ट्रेलिया में विराट का बेहतरीन औसत (Photo: AFP)
विराट कोहली फॉर्म में रहें या ना रहें पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता की सबसे बड़ी वजह रहेंगे. इसके पीछे की वजह है ऑस्ट्रेलिया में उनका जबरदस्त रिकॉर्ड. उनके बल्ले से निकले रने. उनका औसत. विराट कोहली के बल्ले का डर 22 नवंबर से शुरू होने वाली मौजूदा सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को सता रहा है. ऐसे में वो किंग कोहली के खिलाफ बगैर कोई सटीक प्लान के उतरें, ऐसा कैसे हो सकता है?
ऑस्ट्रेलिया चलेगा पड़ोसी देश की चाल!
भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर की मानें तो ऑस्ट्रेलिया, विराट कोहली के खिलाफ अपने पड़ोसी देश का प्लान लेकर साथ उतर सकता है. मांजरेकर ने ये बातें स्टार स्पोर्ट्स पर कहीं. यहां ऑस्ट्रेलिया के पड़ोसी देश से मतलब न्यूजीलैंड से है.
संजय मांजरेकर ने किया स्ट्रैटजी का खुलासा!
संजय मांजरेकर ने कहा कि मुझे लगता है कि ये बात विराट कोहली को भी अच्छे से पता होगी कि ऑस्ट्रेलियंस उनके खिलाफ क्या प्लान कर सकते हैं. वो उन्हें आउट साइड ऑफ स्टंप पर खिलाना चाहेंगे. उनकी मानसिकता को आंकना चाहेेंगे. हाल के दिनों में आउट साइड ऑफ स्टंप पर जाती गेंदों को छोड़ने के बजाए विराट कोहली उसे खेलना चाहते हैं. वो उसे ड्राइव करने की कोशिश करते हैं.
ये भी पढ़ें

मांजरेकर ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलियाई हो सकता है कि कोहली को रूम ना देकर उन्हें शरीर पर अटैक करने की कोशिश करें. इसी तरीके को न्यूजीलैंड ने भी कोहली के खिलाफ प्रभावी तरीके से अपनाया था. अगर कोहली आउट साइड ऑफ स्टंप की गेंदें खेलने के लिए जाएंगे तो जोश हेजलवुड जैसे गेंदबााज उन्बें टारगेट कर सकते हैं. मांजरेकर ने कहा कि ये तो बस एक स्ट्रैटजी है. ऐसे कई सारे और पैंतरें ऑस्ट्रेलियाई टीम आजमा सकती है, जिसका अंदाजा कोहली को भी होगा.
खराब फॉर्म पर ऑस्ट्रेलिया में लगेगा विराम!
इसमें दो राय नहीं कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का मौजूदा फॉर्म खराब हैं. पिछली 60 टेस्ट पारियों में उन्होंने बस 2 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं इस साल खेले 6 टेस्ट में उनका औसत 22.72 का है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कोहली के इस फॉर्म पर सवाल उठाए हैं. लेकिन, सुनील गावस्कर का मानना है कि किंग कोहली ऑस्ट्रेलियन कंडीशन में बाउंस बैक करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*माँसाहार बाजार को शहर से शिफ्ट करने पर लगी सहमती की मुहर, नगर पालिका में…- भारत संपर्क| रिश्वत लेने के आरोप में, फरार चल रहे राजस्व निरीक्षक,…- भारत संपर्क| यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बिलासपुर पुलिस की…- भारत संपर्क| Trent Boult: ट्रेंट बोल्ट ने किया हैदराबाद को बर्बाद, भारत में पहली बार किय… – भारत संपर्क| युवक को उपचार के लिए मानसिक चिकित्सालय किया गया रवाना,…- भारत संपर्क