8 करोड़ में बिकने को तैयार है टेप से चिपका केला, आखिर क्या है खास?

0
8 करोड़ में बिकने को तैयार है टेप से चिपका केला, आखिर क्या है खास?
8 करोड़ में बिकने को तैयार है टेप से चिपका केला, आखिर क्या है खास?

यह केला इटली के कलाकार मौरिजियो कैटेलन की एक कलाकृति है.Image Credit source: X/@Eko3316

एक केले की कीमत कितनी हो सकती है. पांच रुपये, छह रुपये, अधिक से अधिक 10 रुपये. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि ऊपर तस्वीर में जो टेप से चिपका केला आप देख रहे हैं, उसकी कीमत करोड़ों में हैं तो इस पर आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी? जाहिर है, आप सिर खुजलाने लगेंगे. फिर सोचेंगे, आखिर इस केले में ऐसा क्या खास, जो खरीदने के लिए लोग इतने पागल हो रहे हैं. न्यूयॉर्क में एक दीवार पर टेप से चिपका यह केला नीलाम होने वाला है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख डॉलर (यानि 8 करोड़ रुपये से अधिक) रखी गई है.

टेप से चिपका केला असल में इटली के कलाकार मौरिजियो कैटेलन की एक कलाकृति है, जिसे उन्होंने ‘कॉमेडियन‘ नाम दिया है. उन्होंने इसे व्यंग्यात्मक शैली में प्रस्तुत किया है, जिससे यह दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया. इसे सोथबी ऑक्शन हाउस द्वारा ऑनलाइन नीलाम किया जा रहा है, जिसकी बोली 20 नवंबर तक लगाई जा सकती है.

ऑक्शन हाउस के डेविड गैल्परिन ने बताया कि ‘कॉमेडियन’ मौरिजियो के सबसे प्रतिष्ठित आर्टवर्क में से एक है. यही वजह है कि इसकी शुरुआती बोली 1 मिलियन डॉलर रखी गई है. उन्होंने आगे बताया कि मौरिजियो की कुछ कलाकृतियां 142 करोड़ रुपये से अधिक में बिकी हैं. ये भी देखें: भिखारी ने 20,000 लोगों को दी शाही दावत, खर्च किए 1.25 करोड़ रुपये, वायरल हुआ VIDEO

ये है वो केला आर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केले के ऐसे तीन आर्टवर्क थे, जिनमें से दो बिक चुके हैं. बताया जाता है कि यह आर्टवर्क ग्लोबल व्यापार और उपभोक्तावाद का प्रतीक है. अगर आप इस आर्टवर्क को खरीदना चाहते हैं, तो ऑक्शन हाउस की ऑफिशियल वेबसाइट www.sothebys.com पर जाकर बोली लगा सकते हैं. ध्यान रहे, आपके पास केवल 20 नवंबर यानि कल तक का ही समय है. ये भी देखें: 9 साल की बच्ची हुई प्रेग्नेंट! बेबी बंप संभालते Video हुआ वायरल

इसके अलावा ह्यूमनॉइड रोबोट ऐ-दा द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग भी चर्चा में है, जो एलेन मैथिसन ट्यूरिंग को समर्पित है. वह कम्प्यूटर साइंस के जनक माने जाते हैं. इस बार की नीलामी ने तकनीक और कला के संगम का एक नया आयाम प्रस्तुत किया है. ‘केला आर्ट’ और रोबोट द्वारा बनाई गई पेटिंग यह दर्शाती है कि कला अब केवल पारंपरिक पेंटिंग या मूर्तियों तक ही सीमित नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18 Exclusive: विवियन डीसेना एक रेड फ्लैग हैं…सलमान के शो में एंट्री… – भारत संपर्क| ‘विधायक पत्नी के साथ मेरे पोस्टर न लगाओ’… पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने क्य… – भारत संपर्क| IND vs AUS: रोहित के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्टार भी बना पिता, अब पर्थ टेस्ट के ल… – भारत संपर्क| Railway Jobs 2024: कब है रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा? सिटी स्लिप…| UP: शाही जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? संभल कोर्ट ने दिया सर्वे कराने का आदेश – भारत संपर्क