पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की पात्रता के आय सीमा की…- भारत संपर्क

0

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की पात्रता के आय सीमा की बाध्यता नहीं, फैलाई जा रही भ्रांति को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज ने नकारा

कोरबा। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन में गति आई है। इस योजना के तहत 78 हजार रुपये तक की सबसिडी का आकर्षक प्रावधान है । योजना की लोकप्रियता बढऩे के साथ कतिपय लोगों द्वारा यह भ्रांति फैलाई जा रही कि यह योजना सिर्फ सीमित आय वर्ग के लोगों के लिये है जो कि पूर्णत: गलत है । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्र ने बताया कि यह गलत जानकारी कुछ लोगों द्वारा वायरल की जा रही है जिसमें पात्रता के लिये 6000 रूपये की आय सीमा बताई जा रही है ।जो भ्रामक और वस्तुस्थिति से परे है। वास्तव में इस योजना में 1 से 3 किलोवॉट का सोलर पॉवर प्लांट बिजली उपभोक्ता की छत पर लगाने पर 30 हजार से लेकर 78 हजार रुपए तक की सबसिडी का प्रावधान सभी के लिये है ,चाहे वे किसी भी आय व जाति वर्ग के हों । योजनानुसार प्रतिमाह 300 यूनिट की मुफ्त बिजली मिलेगी ,जो उपभोक्ता की छत पर सौर ऊर्जा के रूप में उत्पादित होगी । यदि छत पर उत्पादित पूरी बिजली का उपयोग उपभोकता किसी कारण से नहीं कर पाता तो उसके ग्रिड के माध्यम से समायोजन की व्यवस्था भी रहेगी ताकि उपभोक्ता को आर्थिक लाभ में बाधा न आये । जो उपभोक्ता बैंक से ऋण लेना चाहते हैं उनके लिये मात्र 7 प्रतिशत ब्याज पर आसान ऋण की व्यवस्था भी की गई है । आवेदन हेतु पीएम सूर्यघर के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करना होता है। यह योजना अपने घर की छत पर अपना बिजली घर बनाने का मार्ग प्रशस्त कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हार्दिक पंड्या की 8 साल बाद इस टीम में वापसी, BCCI से किया अपना वादा निभाया – भारत संपर्क| ट्रेन कैसे लेट हो गई? जबलपुर में भड़के यात्रियों ने इंजन में की तोड़फोड़, ज… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘एक विवाह ऐसा भी’, वो शादी जो उड़ा सकती है आपकी जिंदगी भर की कमाई! – भारत संपर्क| Bigg Boss 18 Exclusive: विवियन डीसेना एक रेड फ्लैग हैं…सलमान के शो में एंट्री… – भारत संपर्क