सचिवों के वेतन भुगतान की समस्या दूर करने की मांग, प्रदेश…- भारत संपर्क
सचिवों के वेतन भुगतान की समस्या दूर करने की मांग, प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने जिला पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन
कोरबा। जिले के विभिन्न ग्रामा पंचायतों में कार्यरत सचिवों की बहुप्रतिक्षित मांग और समस्याएं हैं। जिनके निराकरण की मांग को लेकर प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ अध्यक्ष जयपाल सिंह कंवर ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि पंचायत सचिवों के लंबित वेतन का भुगतान किया जाए। पोड़ी उपरोड़ा के सचिवों का लंबित वेतन भुगतान 10 माह पूर्व में कर दिया गया है। शेष बचे चार जनपद पंचायत कोरबा, पाली, कटघोरा व करतला में कार्यरत सचिवों का लंबित वेतन भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। जिसका शीघ्र भुगतान किया जाए। वेतन की अंतर की राशि को भुगतान किया जाए। वर्ष 2012-13 से 2018 तक पांचों जनपद पंचायतों में सचिवों के वेतन की अंतर की राशि को भुगतान किया जाए। सचिवों का वेतन 2 तारीख तक भुगतान किया जाए। सचिवों का भुगतान अप तक किसी एक निर्धारित तिथि तक नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण उनका एनपीएस राशि सही समय पर जमा नहीं हो पा रही है। जिससे एनपीएस की राशि पर पर जो बयाज प्राप्त होती उन्हें नहीं मिल पा रही है। प्रत्येक माह में 2 तारीख तक वेतन भुगतान हो जाता है तो इसका लाभ मिल सकता है। उन्होंने पंचायत सचिवों के समस्या निराकरण करने की मांग की है।