हार्दिक पंड्या की 8 साल बाद इस टीम में वापसी, BCCI से किया अपना वादा निभाया – भारत संपर्क

0
हार्दिक पंड्या की 8 साल बाद इस टीम में वापसी, BCCI से किया अपना वादा निभाया – भारत संपर्क

Hardik Pandya Syed Mushatq Ali Trophy PtiImage Credit source: PTI
एक तरफ 22 नवंबर से भारतीय टीम पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर होगी, वहीं एक दिन बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी एक्शन में दिखेंगे. लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया में नहीं, बल्कि भारत में ही अपना कमाल दिखाते नजर आएंगे. नहीं, टीम इंडिया कोई वनडे या टी20 सीरीज नहीं खेलने जा रही, बल्कि हार्दिक पंड्या कुछ सालों के ब्रेक के बाद फिर से डॉमेस्टिक क्रिकेट में खेलने उतर रहे हैं. 23 नवंबर से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए हार्दिक अपनी घरेलू टीम बड़ौदा में वापसी कर रहे हैं, जहां वो अपने बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की कप्तानी में खेलेंगे.
8 साल बाद टीम में वापसी
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया है कि दाएं हाथ के फास्ट बॉलिंग-ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस टी20 टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हैं और ऐसे में स्वाभाविक तौर पर उन्हें स्क्वॉड में जगह मिल गई. हार्दिक की वापसी से बड़ौदा को बेहद मजबूती मिलेगी, जिसने इस सीजन में रणजी ट्रॉफी में शानदार शुरुआत की है. वहीं पिछले सीजन में टीम मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी और फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था. हार्दिक तब चोट के कारण क्रिकेट एक्शन से दूर थे. हार्दिक 8 साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने पिछली बार 2016 में मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था.
23 नवंबर से शुरू हो रहे बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के इस प्रमुख टी20 टूर्नामेंट में बड़ौदा को ग्रुप बी में उत्तराखंड, तमिलनाडु, त्रिपुरा, कर्नाटक, सिक्किम और दो पड़ोसियों सौराष्ट्र, गुजरात के साथ रखा गया है. बड़ौदा का पहला मैच गुजरात से होगा, जो इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या के इस पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है, जो 15 दिसंबर को फाइनल के साथ खत्म होगा. इस दौरान टीम इंडिया को कोई भी वाइट बॉल सीरीज या टूर्नामेंट नहीं खेलना. ऐसे में हार्दिक को मैच फिट रहने और आने वाले चैलेंज के लिए तैयार करने में ये टूर्नामेंट अहम साबित होगा. हार्दिक इसके बाद जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज से वापसी करेंगे.
BCCI से किया था हार्दिक ने वादा
हार्दिक का ये टूर्नामेंट खेलना BCCI के उस आदेश का ही हिस्सा माना जा रहा है, जो भारतीय बोर्ड ने इस साल नेशनल टीम के खिलाड़ियों के लिए जारी किया है. इस साल की शुरुआत में ही बोर्ड ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने के कारण सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था. वहीं इसी दौरान हार्दिक पंड्या से भी बीसीसीआई ने बात की थी और रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक ने बोर्ड अधिकारियों को भरोसा दिलाया था कि वो आने वाले डॉमेस्टिक सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जैसे लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट खेलेंगे, जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में A ग्रेड में ही बनाए रखा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kesari 2 Collection Day 5: JAAT तो दूर अपनी इस फ्लॉप फिल्म को भी टक्कर नहीं दे… – भारत संपर्क| Solar AC: सूरज की रोशनी से चलेगा आपका AC! कम हो जाएगा आपका बिजली बिल – भारत संपर्क| संजीव गोयनका से बिना हाथ मिलाए जा रहे थे केएल राहुल, उसके बाद गजब ही हो गया… – भारत संपर्क| बाल श्रम के विरुद्ध कड़ा एक्शन: डॉ. वर्णिका शर्मा ने दिए प्रदेशव्यापी छापेमारी अभियान के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की बपौती, अखिलेश की जागीर अब जनता ने छीनी… अयोध्या से गरजे मौर्य – भारत संपर्क