2024 Assembly Election: आर्यन, गौरी और सुहाना संग वोट डालने पहुंचे शाहरुख खान,… – भारत संपर्क

0
2024 Assembly Election: आर्यन, गौरी और सुहाना संग वोट डालने पहुंचे शाहरुख खान,… – भारत संपर्क
2024 Assembly Election: आर्यन, गौरी और सुहाना संग वोट डालने पहुंचे शाहरुख खान, Video

शाहरुख खान ने परिवार संग डाला वोट

2024 Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग बुधवार 20 नवंबर 2024 को जारी है. शुरुआत में वोटिंग स्पीड काफी धीमी रही लेकिन धीरे-धीरे वोट डालने के लिए लोगों का जमावड़ा नजर आया. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस दौरान मुंबई के पोलिंग बूथ पर कई सारे बॉलीवुड स्टार्स भी पहुंचे और अपने मतों का इस्तेमाल किया. जहां एक तरफ सलमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डालने पहुंचे वहीं शाहरुख खान भी शाम के वक्त अपनी फैमिली के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे.

इस दौरान की फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शाहरुख खान टाइट सिक्योरिटी के बीच अपनी फैमिली संग वोट डालने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान वहां पर उनकी पत्नी गौरी खान, बेटे आर्यन और बेटी सुहाना खान के साथ नजर आ रहे हैं. फैमिली साथ-साथ वोट डालने के लिए जाती नजर आ रही है जबकी सुपरस्टार की झलक पाने के लिए वहां पर भीड़ भी दिख रही है.

जहां एक तरफ कई सारे कलाकारों ने सुबह ही वोटिंग में हिस्सा लिया वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान और सलमान खान जैसे स्टार्स ने वोटिंग के लिए शाम का वक्त चुना. इन दोनों कलाकारों के अलावा अक्षय कुमार भी भारत की नागरिकता हासिल करने के बाद विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट डालते नजर आए.

बेटे आर्यन को कर रहे लॉन्च

शाहरुख खान मौजूदा समय में अपने बेटे आर्यन खान को लेकर बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने बेटे के डेब्यू प्रोजेक्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की. अभी इसके टाइटल की अनाउंसमेंट नहीं की गई है लेकिन ये बता दिया गया है कि साल 2025 में आर्यन खान की डॉक्यु सीरीज आएगी जिसका आधार बॉलीवुड के कई सारे अनछुए और रोचक पहलू होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…