कहीं दमघोंटू हवा में तो नहीं रह रहे आप? अब Google Maps बताएगा आपके शहर की एयर… – भारत संपर्क

0
कहीं दमघोंटू हवा में तो नहीं रह रहे आप? अब Google Maps बताएगा आपके शहर की एयर… – भारत संपर्क
कहीं दमघोंटू हवा में तो नहीं रह रहे आप? अब Google Maps बताएगा आपके शहर की एयर क्वालिटी

गूगल मैप्स पर आया एयर व्यू प्लस फीचर.Image Credit source: PTI/Google

प्रदूषण की वजह से दिल्ली समेत उत्तर भारत धुंध से परेशान है. आबोहवा इतनी बिगड़ चुकी है कि हाल ही में राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 491 के स्तर को छू गया. दिल्ली-मुंबई तो बड़े शहर हैं, इनका तो AQI तुरंत पता चल जाता है, लेकिन छोटे शहरों का क्या? जिस शहर में आप रहते हैं, उसका AQI कितना है, यह कैसे पता लगेगा? राहत की सांस लीजिए, क्योंकि Google Maps ने इसका समाधान ढूंढ लिया है. गूगल मैप्स में अब आपको Air View+ फीचर मिलेगा, जिससे आपको पता चलेगा कि हवा की क्वालिटी दमघोंटू है या नहीं.

भारत में गूगल मैप्स ने नया फीचर एयर व्यू प्लस लॉन्च कर दिया है. यह टूल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए चलता है, जो आपके यहां की एयर क्वालिटी को रियल टाइम में बताएगा. देशभर में गूगल मैप्स के नए फीचर का फायदा उठाया जा सकता है. लोग आसानी से चेक कर सकते हैं, उनके शहर की आबोहवा में जहर घुला है, या फिर साफ है.

सरकार को भी मिलेगा फायदा

एयर व्यू प्लस फीचर को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि यह न केवल लोगों तक सरकारी एजेंसियों तक भी एयर क्वालिटी की जानकारी दे सके. यह फीचर उन सरकारी एजेंसियों के काफी काम आएगा, जो प्रदूषण कम करने में लगी हुई हैं, और एनवायरनमेंट मॉनिटरिंग और अर्बन प्लानिंग जैसे काम करती हैं.

ये भी पढ़ें

ब्लॉग पोस्ट में नए फीचर का ऐलान

गूगल मैप्स प्लेटफॉर्म और गूगल अर्थ के वाइस-प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर येएल मैगुइरे और गूगल मैप्स के वाइस-प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर मिरियम डैनियल ने एक ब्लॉग पोस्ट में नए फीचर का ऐलान किया.

गूगल ने एयर क्वालिटी का डेटा लेने के लिए लोकल क्लाइमेट टेक कंपनियों का साथ लिया है. गूगल एआई मॉडल के जरिए बड़े डेटा इनपुट को प्रोसेस के जरिए देशभर में एयर क्वालिटी की जानकारी दी जाती है.

150 से ज्यादा शहरों में सेंसर

ऑरस्योर और रेस्पिरर लिविंग साइंसेज जैसी क्लाइमेट टेक कंपनियों कंपनियों ने उन शहरों में एयर क्वालिटी सेंसर नेटवर्क सेटअप किए हैं, जहां एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग के लिए बुनियादी ढांचा नहीं था.

सेंसर हर मिनट कई एयर क्वालिटी पैरामीटर को मापते हैं और 150 से ज्यादा भारतीय शहरों में लगाए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा आबादी को कवर किया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…