हमारे पूर्वजों ने 150 साल पहले बता दिया था कब बनेगा राम मंदिर… अयोध्या मे…

0
हमारे पूर्वजों ने 150 साल पहले बता दिया था कब बनेगा राम मंदिर… अयोध्या मे…
हमारे पूर्वजों ने 150 साल पहले बता दिया था कब बनेगा राम मंदिर... अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर बोले गुलाराम रामनामी

अयोध्या राम मंदिर

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में रामनामी मेले में आए गुलाराम रामनामी ने दावा करते हुए कहा है कि उनके पूर्वजों ने 150 साल पहले बता दिया था कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा शुक्ल पक्ष एकादशी से त्रयोदशी के बीच होगी. उन्होंने कहा कि 50 साल पहले हमारे पूर्वजों ने बता दिया था कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा शुक्ल पक्ष एकादशी से त्रयोदशी के बीच होगी. अब 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हो रही है.

जैजेपुर में चल रहे रामनामी मेले में उन्होंने कहा कि हमारा मेला भी इसी तिथि में भरता है और अद्भुत संयोग है कि श्रीराम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा इस समय हो रही है. पता नहीं क्या है इस तारीख में जो पंडित बता रहे हैं वही हमारे पूर्वजों ने भी बताई. ये राम ही बताएंगे.

गुलाराम और उनके साथी बताते हैं कि पूर्वजों की कही बात पूरा होने से हम लोग बहुत खुश हैं. रामनामी मेले के बारे में बताते हुए खम्हरिया से आए मनहरण रामनामी ने बताया कि हर साल इसी तिथि में मेले का आयोजन होता है. एक साल महानदी के इस पार और एक बार महानदी के उस पार. मनहरण ने बताया कि 150 साल पहले से हम लोग भजन गाते आए हैं. पहले छोटे भजन गाते थे, 15 साल से बड़े भजन की शुरूआत हुई.

ये भी पढ़ें

चौथी पीढ़ी है जो गा रही भजन

सरसकेला से आई सेजबना ने बताया कि मैं बचपन से भजन गाती हूं. 7 साल से राम नाम गोदवाया है. मेरे माता-पिता भी भजन गाते थे. यह चौथी पीढ़ी है जो भजन गा रही है. राम नाम की महिमा अपरंपार है. जिस परिसर में यह सब भजन गा रहे हैं. उस परिसर में भी उन्होंने राम नाम लिखवा लिया है. अपने घर में राम का नाम लिखा है. वस्त्रों में राम का नाम लिखा है. रामनामी राम के नाम के उपासक हैं. रामनामियों ने कहा कि किसी भी रूप में राम को भजो, चाहे गेरुवा पहन कर भजो, चाहे मुंडन कराओ लेकिन भेदभाव न करो. छलकपट न करो. यही उनका संदेश है.

मेला परिसर के तीन किमी के दायरे में मांस-मदिरा नहीं

गुलाराम बताते हैं कि मेला परिसर के तीन किमी के दायरे में मांस-मदिरा निषेध है. जैसे लोग मंदिर में जूता छोड़कर जाते हैं. वैसा ही हम मानते हैं कि हमारे हृदय में राम का वास है. हमने शरीर के हर अंग में राम का नाम लिखा है तो हमने यह संकल्प लिया है कि हम अपने शरीर को दूषित नहीं कर सकते. इसलिए मांस-मदिरा से परहेज करते हैं. इसके साथ ही हम छल-कपट से भी दूर रहते हैं. गुलाराम कहते हैं कि राम सभी जाति धर्मों से परे सबके हैं.

सब कुछ भगवान राम को समर्पित

उन्होंने बताया कि हमने सब कुछ अपने राम को समर्पित कर दिया है. राम नाम के हजारों किस्से हैं इनके पास-एक किस्सा बताते हुए मनहरण बताते हैं कि एक बार महानदी में बड़ी बाढ़ आई. इसमें कुछ रामनामी सवार थे और कुछ लोग सामान्य लोग थे. धार बहुत बढ़ गई. नाविक ने कहा कि अब राम नाम याद कर लो, सबका अंत याद आ गया है. फिर राम नाम का भजन गाया. फिर बहाव कम हो गया और सब सुरक्षित तट पर लौटे. ये 1911 की बात हैं.हम सबको यह बताते हैं। इसी दिन से मेला भरना शुरू हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

OMG! थाईलैंड के जंगल में मिला दुनिया का सबसे अनोखा केकड़ा, चटकदार रंग देख हैरान हुए…| Box Office Collection Worldwide: पहले ही दिन दुनियाभर में ‘वॉर 2’ ने छापे 82… – भारत संपर्क| आ गया Google का ‘Flight Deals’ AI टूल, मिनटों में ढूंढेगा सस्ती हवाई टिकट! – भारत संपर्क| 1983 वनडे वर्ल्ड कप से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी तक… 79 सालों में भारतीय क्रिक… – भारत संपर्क| परमाणु मिसाइल लेकर उड़ने वाला था प्लेन, अब भारत-पाक जंग को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का दावा – भारत संपर्क