Ujjain Mahakal Prasad: राम बारात में महाकाल के लड्डू से मुंह मीठा करेंगे बा… – भारत संपर्क

0
Ujjain Mahakal Prasad: राम बारात में महाकाल के लड्डू से मुंह मीठा करेंगे बा… – भारत संपर्क

उज्जैन से एक लाख से अधिक लड्डू भेजे गए नेपाल जनकपुर.
आने वाले दिनों में अयोध्या से राम बारात के रूप में एक भव्य यात्रा निकाली जाने वाली है, जो कई प्रदेशों से होती हुई तीन दिसंबर को मिथिला नगरी जनकपुर नेपाल पहुंचेगी. यहां भगवान श्रीराम का विवाह उत्सव धूमधाम से संपन्न होगा. इस उत्सव में मिठास घोलने के लिए विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर से 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विशेष आतिथ्य में कंटेनर के द्वारा अयोध्या भेजा गया है.
श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि माता सीता की जन्मस्थली मिथिला में आयोजित विवाह उत्सव के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू अयोध्या कंटेनर के माध्यम से भेजे गए हैं. महामृत्युंजय द्वार पर लड्डू पहुंचाए जाने के पहले एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं शामिल हुए. सीएम मोहन यादव ने पहले इन कंटेनर का पूजन-अर्चन किया.
पहले अयोध्या, फिर मिथिला जाएगा लड्डुओं से भरा कंटेनर
इस दौरान वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा शुक्ल यजुर्वेद के मंत्रों का पाठ किया गया. ढोल बजाए गए, डमरू और शंख की ध्वनि हुई. इसके बाद कंटेनर को यहां से रवाना किया गया. यह कंटेनर यहां से अयोध्या जाएंगे. फिर वहां से कंटेनर मिथिला नगरी जनकपुर नेपाल पहुंचेंगे, जहां भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह उत्सव के बाद फिर लड्डुओं का वितरण किया जाएगा.
भगवा ध्वज दिखाकर कंटेनर किए रवाना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा नानाखेड़ा महामृत्युंजय द्वार के पास से अयोध्या भेजे जा रहे हैं 1 लाख 11 हजार 111 लड्डुओं के कंटेनर को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम के पहले कंटेनर का पूजन-अर्चन किया गया और स्वागत सम्मान भी हुआ. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आतिथ्य में हुए इस कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सदस्य उमेशनाथ महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेडा, निगम सभापति कलावती यादव, पंडित राजेंद्र गुरु, पंडित राम गुरु, पंडित प्रदीप गुरु के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे.
इस आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम का विवाह उत्सव मनाया जा रहा है. इसमें श्री महाकालेश्वर मंदिर की सहभागिता न हो, ऐसा कभी नहीं हो सकता. श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के द्वारा इस उत्सव के लिए 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू भेजा जाना प्रसन्नता का विषय है. याद रहे कि जनवरी में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान भी पांच लाख लड्डू प्रसादी कंटेनर के माध्यम से अयोध्या भेजे गए थे. इस उत्सव के दौरान बाबा महाकाल की प्रसादी से इस आयोजन की मिठास और भी बढ़ गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| ग्राम मौवार में सीसी रोड और बोर खनन का हुआ भूमि पूजन — भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क