MP Bypoll Result: मध्य प्रदेश में BJP को करारा झटका,शिवराज की बुधनी सीट पर … – भारत संपर्क

0
MP Bypoll Result: मध्य प्रदेश में BJP को करारा झटका,शिवराज की बुधनी सीट पर … – भारत संपर्क

मध्‍यप्रदेश उपचुनाव र‍िजल्‍ट
मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर पर हुए उपचुनावों के नतीजे सामने आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बीजेपी को करारा झटका दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ कही जाने वाली बुधनी विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं अगर श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से मंत्री रामनिवास रावत आगे चल रहे हैं.
LIVE Result

10:30 बजे विजयपुर सीट पर छंटवे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत की लीड कम हुई, वे 5242 वोटों से लीड बनाए हुए हैं.
बुधनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के राजकुमार पटेल पहले राउंड की गिनती के बाद 6481 वोटों से आगे चल रहे हैं.
सुबह 10:15 बजे विजयपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत ने पांचवे राउंड में 5748 वोटों से लीड बना ली है.
बुधनी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल सुबह 9 बजे तक 5600 मतों से आगे चल रहे हैं.

दोपहर तक हो जाएगी तस्वीर साफ
बुधनी में 13 राउंड में गिनती होनी है. यहां दोपहर 1 बजे तक रिजल्ट आने की उम्मीद है. इस उपचुनाव में बुधनी विधानसभा सीट से 20 प्रत्याशी मैदान में थे. मुख्य मुकाबला पूर्व भाजपा सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सांसद चुने जाने के बाद इस्तीफे से बुधनी सीट खाली हुई थी..
ये भी पढ़ें

बुधनी में पोस्टल बैलेट के लिए अगल से टेबल
सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट के लिए भी 13 नवंबर को उपचुनाव हुए थे. 363 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने वोटिंग की थी. बुधनी विधानसभा उप चुनाव के लिए काउंटिंग शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में हो रही है. 2 कक्षों में 14-14 टेबल्स लगाई गई हैं. एक टेबल पोस्टल वैलेट की गिनती के लिए अलग से है.
हाई प्रोफाइल सीट में शुमार बुधनी
बुधनी विधानसभा सीट मध्यप्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार है, इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 बार विधायक रहे हैं, 2024 के के लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बनने के बाद शिवराज ने इस्तीफा दिया. फिर यह सीट खाली हो गई. उनकी जगह पार्टी ने उनके ही करीबी रमाकांत भार्गव को चुनाव मैदान में उतारा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LDA ने घर तो बनाया, लेकिन बाहर 3 कब्र… दहशत में परिवार अब रेंट पर रह रहा,… – भारत संपर्क| दिल्ली में अगले 5 दिन बारिश के आसार, UP-बिहार से लेकर बंगाल तक अलर्ट,…| ट्रक ड्राइवरों को वीजा नहीं देगा अमेरिका, क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? – भारत संपर्क| Viral Video: बाहुबली पराठा बनाने के दौरान बंदे ने किया कुछ ऐसा, पक्का छोड़ देंगे बाहर…| ‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क