राउत नाचा में शामिल युवक खार में पड़ा मिला खून से लथपथ, कहीं…- भारत संपर्क


राउत नाच में शामिल युवक पर किसी ने जानलेवा हमला किया है। रविवार सुबह करीब 6:00 बजे बोदरी चकरभाठा के खार और श्री राम कॉलोनी के पीछे खून से लथपथ एक युवक पड़ा हुआ मिला। पहली नजर में लगा कि किसी ने उसकी हत्या कर उसकी लाश को यहां फेंक दिया होगा। आसपास काफी मात्रा में खून भी जमा था। इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है। उसके सर, नाक, कान से खून बह रहा है लेकिन वह मरा नहीं है, बल्कि बेहोश है।


पुलिस उसे सिम्स लेकर पहुंची, जहां होश में आने पर उसने अपना नाम संतोष यादव बताया और यह भी बताया कि वह चकरभाठा बस्ती में रहता है, जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई। घायल की पत्नी सिम्स पहुंची, जिसने बताया कि शनिवार रात को गांव में रावत नाच कर वह घर लौटा था और रावत नाच के कपड़े खोलकर घर के ही बाहर हूं ऐसा बोलकर निकाला, लेकिन रात भर नहीं लौटा। इसके बाद उस पर हमला क्यों हुआ और अचानकपुर के खार में वह कैसे पहुंच गया , फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Post Views: 4
