अजय देवगन और रणबीर कपूर के बिना बनेगी गंगाजल 3 और राजनीति 2? प्रकाश झा ने कहा-… – भारत संपर्क

0
अजय देवगन और रणबीर कपूर के बिना बनेगी गंगाजल 3 और राजनीति 2? प्रकाश झा ने कहा-… – भारत संपर्क
अजय देवगन और रणबीर कपूर के बिना बनेगी गंगाजल 3 और राजनीति 2? प्रकाश झा ने कहा- मैं उनके संपर्क में नहीं

रणबीर कपूर और अजय देवगन

फिल्ममेकर प्रकाश झा ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि वो राजनीति और गंगाजल के अगले पार्ट पर काम कर रहे हैं. एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इन दोनों फिल्मों के अगले पार्ट के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने इस बात का भी इशारा कर दिया कि राजनीति 2 और गंगाजल 3 में अजय देवगन और रणबीर कपूर की वापसी नहीं होगी.

मिड डे से बात करने के दौरान प्रकाश झा ने कहा कि आज के दौर में अभिनेताओं से मुलाकात करना आसान काम नहीं क्योंकि उन्हें अलग अलग एजेंसियां और मैनेजर्स हैंडल करते हैं. उन्होंने कहा कि एक्टर तक पहुंचने के लिए कई लेयर पार करने पड़ते हैं. उन्होंने इस दौरान कहा कि एक दशक पहले ऐसा नहीं था, उस वक्त डायरेक्टर्स सीधे एक्टर्स से मिलकर अपने आइडिया उन्हें सुना पाते थे.

गंगाजल 3-राजनीति 2 पर किया ये खुलासा

इस दौरान प्रकाश झा ने राजनीति के दूसरे पार्ट और गंगाजल के तीसरे पार्ट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस बार इन फिल्मों की कहानी अलग होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि स्टारकास्ट अभी फाइनल नहीं है. वो कहते हैं, “मैं कास्ट को रिपीट करने के बारे में कुछ नहीं कहूंगा. यहां कुछ ही अच्छे एक्टर्स हैं और उन्हें टैलेंट एजेंसियां मैनेज करती हैं. एक्टर्स खुद अपने फैसले नहीं ले सकते हैं. एक दशक पहले, हम सीधे एक्टर्स से मिल पाते थे, उन्हें कहानी सुना पाते थे और उन्हें फैसला लेने के लिए मना पाते थे.”

ये भी पढ़ें

आगे प्रकाश झा कहते हैं, “आज आप ये नहीं कर सकते हैं. एक्टर्स स्क्रिप्ट नहीं पढ़ते हैं. ये काम उनके असिस्टेंट और मैनेजर्स करते हैं. आपको स्टार्स तक पहुंचने में मैनेजमेंट के तीन लेवल पार करने पड़ते हैं.” इस दौरान रणबीर और अजय पर हुए सवाल पर प्रकाश झा बोले, “वो कई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रहे हैं. मैं उनके संपर्क में नहीं हूं, पर जब प्रोजेक्ट होगा तो उनसे कॉन्टैक्ट भी किया जाएगा.”

गंगाजल के बारे में बताई ये बातें

प्रकाश झा ने गंगाजल 3 के बारे में कहा कि इस फिल्म का नाम फिलहाल धर्मक्षेत्र रखा गया है. उन्होंने कहा, “गंगाजल के लिए स्क्रिप्ट तैयार है. इसे फिलहाल धर्मक्षेत्र कहा जा रहा है. ये पुलिसफोर्स, समाज और जो डिलेमा वो एक दूसरे के साथ फेस करते हैं उस पर आधारित होगी. ये गंगाजल के आगे की कहानी नहीं होगी. बल्कि ये एक हेड कॉन्स्टेबल के बारे में होगी.”

राजनीति 2 की कहानी क्या होगी?

राजनीति 2 के बारे में पूछे जाने पर प्रकाश झा ने कहा कुछ कैरेक्टर्स को फिर से फिल्म में रखा जाएगा, जिनमें रणबीर कपूर का समर प्रताप का कैरेक्टर भी शामिल है. उन्होंने बताया, “सेकेंड पार्ट को पहली फिल्म का विस्तार माना जा रहा है. हालांकि समर प्रताप विदेश चला गया है, वो वहीं रहेगा (फिल्म की कहानी में). स्टोरी स्ट्रक्चर पर अभी काम किया जा रहा है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत आउटरीच अभियान के तहत बिहार के प्रदेश और…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क