Bigg Boss 18: उसे अपने 14 मैडल से ज्यादा लड़ाइयों पर गर्व हैं…रजत दलाल को लेकर… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 18: उसे अपने 14 मैडल से ज्यादा लड़ाइयों पर गर्व हैं…रजत दलाल को लेकर… – भारत संपर्क
Bigg Boss 18: उसे अपने 14 मैडल से ज्यादा लड़ाइयों पर गर्व हैं...रजत दलाल को लेकर दिग्विजय सिंह राठी का बड़ा खुलासा

टूट गई दिग्विजय और रजत की दोस्ती?Image Credit source: कलर्स टीवी

बिग बॉस 18 के घर में जब दिग्विजय सिंह राठी की एंट्री हुई थी, तब रजत दलाल सबसे ज्यादा खुश नजर आए थे. उन्होंने कहा था कि दिग्विजय सिंह राठी मेरा भाई है और हम दोनों सही-गलत हर चीज में एक दूसरे का साथ देंगे. हाल ही में बिग बॉस 18 के घर में दिग्विजय सिंह राठी को ‘टाइम गॉड’ बनाने के लिए रजत दलाल ने हर मुमकिन कोशिश की थी. रजत ने की हुई ये मेहनत रंग लाई और दिग्विजय सिंह राठी बिग बॉस 18 के ‘टाइम गॉड’ बन गए. भले ही रजत दलाल इस दोस्ती में अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं. लेकिन दिग्विजय सिंह राठी की तरफ से रजत के साथ दोस्ती का रिश्ता निभाने की कोई कोशिश नहीं हो रही है.

हाल ही में दिग्विजय सिंह राठी ने रजत दलाल से दूरियां बनाने की अपनी वजह बताई. दरअसल बिग बॉस में हुए एक टास्क के बाद शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा ने दिग्विजय को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें रजत दलाल के साथ दोस्ती कर लेनी चाहिए. क्योंकि दिग्विजय का रजत से सबसे पुराना रिश्ता है और बिग बॉस के घर में आने से पहले से ही रजत और दिग्विजय एक दूसरे के दोस्त थे. हालांकि दिग्विजय ने करणवीर और शिल्पा के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि रजत और उनके बीच कोई खास रिश्ता नहीं है.

ये भी पढ़ें

रजत कर रहे तेह दोस्ती की कोशिश

दिग्विजय सिंह राठी ने कहा कि रजत दलाल से मैं कभी भी मिला नहीं हूं. हमारी फोन पर बात हुई, जब मैं शो कर रहा था. वो मुझे फोन करता था. हमारी बातें हुई हैं. फोन पर वो मुझे घूमने के लिए बुलाता था. लेकिन मैं कभी उससे मिलने नहीं गया. दरअसल इसे अपने 14 मेडल से ज्यादा अपनी लड़ाइयों पर गर्व है और इस बात से मुझे आपत्ति है. यही वजह है कि मैं इससे कभी मिला नहीं हूं. मैं अपने काम में ध्यान दे रहा हूं और मुझे अपना काम करना है. मुझे बाकी चीजों में शामिल होने में कोई दिलचस्पी नहीं है. यहां भी ये मेरा साथ दे रहा है और मैंने भी इसका पूरा साथ दिया है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं इसकी हर बात मानूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत आउटरीच अभियान के तहत बिहार के प्रदेश और…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क