अव्यवस्थित विद्युत लाइन की समस्या होगी दूर- भारत संपर्क

0

अव्यवस्थित विद्युत लाइन की समस्या होगी दूर

कोरबा। नगर पंचायत पाली क्षेत्र में विद्युत लाइन अव्यवस्थित होने की वजह से कई लोग इसके चपेट आ गए हैं। गनीमत रही कि अब तक कोई बड़ी घटना नहीं हुई, पर हमेशा खतरा बना रहता है।समाजसेवियों द्वारा विधायक से मुलाकात कर विद्युत लाइन की समस्या से अवगत कराया गया था कि पूरे नगर पंचायत में विद्युत लाइन घर के ऊपर से गुजरी हुई है। इसकी वजह से हमेशा विद्युत के चपेट में आने का डर बना रहता है। इस पर विधायक मरकाम ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। साथ ही उचित कार्रवाई के लिए कलेक्टर से पत्राचार किया। विधायक ने जिला खनिज न्यास की बैठक में भी अव्यवस्थित विद्युत लाइन को व्यवस्थित करने के लिए जिला खनिज न्यास मद से एक करोड़ की मांग की थी। विधायक मरकाम ने पिछले दिनों प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में नगर पंचायत पाली की विद्युत लाइन के संबंध में कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग किया था। कलेक्टर ने आश्वस्त कराया कि जल्द ही प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की जाएगी। इसके साथ ही विद्युत लाइन समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला खनिज न्यास मद से 35 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त कार्य विद्युत विभाग द्वारा बहुत जल्द किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO| BAAP: सनी देओल की ‘बाप’ में इस FLOP एक्ट्रेस की एंट्री, बढ़ा न दे संजय दत्त की… – भारत संपर्क| डिंपल यादव ने खुद कटवाया इकरा हसन का बर्थडे केक, अखिलेश ने अपने हाथों से दि… – भारत संपर्क| NDA गठबंधन में ‘ऑल इज वेल’, प्रियंका गांधी ने बिहारियों का उड़ाया…